ताज़ा खबरें

वाशिंगटन: यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका और रूस के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने नया बयान जारी किया है। बाइडन ने अमेरिकी नागरिकों से तुरंत यूक्रेन छोड़ने को कहा है। मीडिया रिर्पोटस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हवाले से यूक्रेन संकट के मद्देनजर यह बात कही है।

इससे पहले यूक्रेन संकट पर बैठक बुलाने का अमेरिकी प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पारित हुआ था। इस दौरान यूएनएससी की बैठक में उस वक्त माहौल गरमा गया जब अमेरिका और रूस के राजनयिक सीधे तौर पर बहस में भिड़ गए। रूस ने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन को लेकर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया जबकि अमेरिका ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख रूसी सैनिकों के जमावड़े पर आपत्ति जताई।

रूसी राजदूत वासीली नेबेनजिया ने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन मुद्दे पर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका ने विवादित क्षेत्र में नाजियों को सत्ता में बिठा दिया है।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी से पूरी तरह से टीकाकरण करवाने वाले पर्यटकों के लिए अपनी सीमाओं को दोबारा खोल रहा है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोमवार को दुनिया के कुछ सबसे सख्त और सबसे लंबे समय तक चलने वाले महामारी यात्रा प्रतिबंधों को समाप्त करने की घोषणा की है। पीएम मॉरिसन ने कहा, "लगभग दो साल हो गए हैं जब हमने ऑस्ट्रेलिया की सीमाओं को बंद करने का फैसला किया था।" "ऑस्ट्रेलिया इस साल 21 फरवरी को सभी शेष वीज़ा धारकों के लिए हमारी सीमाओं को फिर से खोल देगा।" बस शर्त यही है कि एंट्री लेने वालों का टीकाकरण हुआ होना चाहिए।

पिछले साल 20 मार्च को, ऑस्ट्रेलिया ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण दुनिया के सबसे कठिन सीमा प्रतिबंधों की शुरुआत की थी। इस प्रतिबंध के बाद द्वीपीय महाद्वीप की लगभग सभी यात्राएं रुक गईं थी. इस बैन के खिलाफ आलोचकों ने आस्ट्रेलिया को "धर्मोपदेशक राज्य" करार दिया था। इन नियमों के चलते कई अपने परिवारों से बिछड़ गए थे। देश का बड़ा पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ था। प्रतिबंधों को लेकर देश में व्यापक बहस भी हुई थी।

बीजिंग: चीन ने रविवार को 60 अरब डॉलर के सीपीईसी निवेश कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान के साथ करीबी सहयोग का संकल्प लिया। साथ ही कश्मीर मुद्दे का हल उपयुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से करने की बात कही, जबकि स्थिति को जटिल बनाने वाली एकपक्षीय कार्रवाईयों का विरोध किया। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित शीर्ष चीनी नेतृत्व के साथ वार्ता की।

इमरान खान ने चीन की चार दिनों की अपनी यात्रा के अंतिम दिन शी से मुलाकात की। उन्होंने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) की धीमी गति और पाकिस्तान में विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रहे चीनी कर्मियों पर होने वाले हमलों को लेकर बीजिंग की बढ़ती चिंता सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए यह यात्रा की।

सरकारी एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, इमरान खान के साथ अपनी बैठक में शी ने कहा कि चीन राष्ट्रीय आजादी, संप्रभुता, गरिमा की रक्षा करने और आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान का दृढ़ता से समर्थन करता है।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों और आईएसआईएस के बीच संघर्ष पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमने आईएसआईएस के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है। उनके सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराया है। अमेरिकी सेना ने एक सफलतापूर्वक मिशन में कामयाबी हासिल की है। गुरुवार को व्हाइट हाउस ने उत्तर पश्चिम सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों और आईएसआईएस के बीच जंग को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान जारी किया है।

बाइडेन के बयान के अनुसार, "पिछली रात मेरे निर्देश पर, उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने अमेरिकी लोगों और हमारे सहयोगियों की रक्षा करने और दुनिया को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए सफलतापूर्वक एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। हमारे सशस्त्र बलों के कौशल और बहादुरी के लिए धन्यवाद। हमने आईएसआईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को युद्ध में ढेर कर दिया है। सभी अमेरिकी ऑपरेशन से सुरक्षित लौट आए हैं। भगवान हमारे सैनिकों की रक्षा करें।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख