वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों और आईएसआईएस के बीच संघर्ष पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमने आईएसआईएस के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है। उनके सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराया है। अमेरिकी सेना ने एक सफलतापूर्वक मिशन में कामयाबी हासिल की है। गुरुवार को व्हाइट हाउस ने उत्तर पश्चिम सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों और आईएसआईएस के बीच जंग को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान जारी किया है।
बाइडेन के बयान के अनुसार, "पिछली रात मेरे निर्देश पर, उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने अमेरिकी लोगों और हमारे सहयोगियों की रक्षा करने और दुनिया को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए सफलतापूर्वक एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। हमारे सशस्त्र बलों के कौशल और बहादुरी के लिए धन्यवाद। हमने आईएसआईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को युद्ध में ढेर कर दिया है। सभी अमेरिकी ऑपरेशन से सुरक्षित लौट आए हैं। भगवान हमारे सैनिकों की रक्षा करें।"
गौरतलब है कि इससे पहले स्थानीय सूत्रों ने अल जजीरा को बताया था कि तुर्की बॉर्डर के पास रातभर हुए ऑपरेशन में कम से कम 12 लोग मारे गए। जिसमें 7 बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। उत्तर पश्चिम सीरिया के इदलिब प्रांत में अतमेह के पास सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद से लड़ने वाले विद्रोहियों ने एक विदेशी जिहादी के घर के पास विस्फोटों की आवाज सुनी थी।