ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: रूस के हमले में यूक्रेन के सुमी शहर में फंसे सभी 694 भारतीय विद्यार्थियों को वहां से बाहर निकाल लिया गया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी है। पुरी ने बताया कि सभी लोग बसों में सवार होकर पोल्तवा के लिए निकल चुके हैं। कुछ देर पहले ही यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा था कि यूक्रेन ने मंगलवार को उत्तर-पूर्वी शहर सुमी और राजधानी कीव के पास इरपिन शहर से नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है। रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा "मानवीय गलियारों" की स्थापना के लिए सहमत होने के बाद निकासी शुरू हुई ताकि नागरिकों को रूसी बलों द्वारा घिरे कुछ शहरों और शहरों से बाहर निकलने की अनुमति मिल सके।

इससे पहले नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि सुमी से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए भारतीय समयानुसार दोपहर 13.30 बजे रूस संघर्षविराम करेगा ताकि मानवीय गलियारा बनाया जा सके।

कीव/मास्को: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 13वां दिन है। क्रेन की राजधानी कीव से लगभग 350 किलोमीटर दूर पूर्व में यूक्रेन के दूसरे शहर सुमी में रूसी सेना ने एयर स्ट्राइक की है। इस हवाई हमले में दो बच्चों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है।

रूस-उक्रेन युद्ध से जुड़ी अहम जानकारियां:-

भारत स्थित रूसी दूतावास ने एलान किया है कि मास्को आज नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए मानवीय गलियारा खोलेगा और इस दौरान संर्घष विराम करेगा। रूस ने कहा कि वह यूक्रेन के अधीन वाले इलाकों में मंगलवार को 0700 जीएमटी से मानवीय गलियारे खोलेगा। यूक्रेन ने पहले खार्किव, कीव, मारियुपोल और सुमी शहरों से मानवीय गलियारों के लिए एक रूसी प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, क्योंकि उसके कई मार्ग सीधे रूस या उसके सहयोगी बेलारूस में जाते थे।

इससे पहले बेलारूस में दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की वार्ता भी विफल हो गई है। यूक्रेन के वार्ता दल के सदस्य पोडोलीक ने कहा, "अभी ऐसा कोई नतीजा नहीं निकल सका है जिससे कि हालात में कुछ खास सुधार हो सके।"

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने फिर से कहा है कि वो बिना डरे यूक्रेन की राजधानी कीव में ही मौजूद हैं। ज़ेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय आया है, जब रूस की सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर गोलाबारी तेज़ कर दी है। रूसी सेना उत्तरी और पश्चिमी इलाके से राजधानी कीव में घुसने की कोशिश कर रही है। ज़ेलेंस्की ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर कहा, "मैं कीव में हूं। बंकोवा स्ट्रीट पर। मैं छिप नहीं रहा और मैं किसी से डरता भी नहीं हूं।" उन्होंने कहा, वो "देशभक्ति के लड़े जा रहे युद्ध" को जीतने के लिए जो हो सकेगा करेंगे।

वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की, एक कॉमेडियन रह चुके हैं. रूस और पश्चिमी ताकतों में शीतयुद्ध के बाद के सबसे गंभीर तनाव के बीच वो यूक्रेन के राष्ट्रपति पद पर हैं।

रूस ने जब से दो हफ्ते पहले यूक्रेन पर हमला शुरू किया, तब से बताया गया कि 44 साल के नेता की हत्या के तीन बार प्रयास हो चुके हैं। यूक्रेनी अधिकारियों को पूर्वसूचना मिलने के बाद इन प्रयासों को विफल किया जा सका।

नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूसी हमलों के बीच भारत स्थित रूसी दूतावास ने एलान किया है कि मास्को आज भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए मानवीय गलियारा खोलेगा और इस दौरान संर्घष विराम करेगा। इसमें पूर्वोत्तर यूक्रेन के सुमी शहर के गलियारे भी शामिल हैं, जहां करीब 600 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं और बार-बार प्रयास करने के बावजूद नहीं निकल पा रहे हैं।

सुमी में खोलेगा मानवीय गलियारा

रूस ने कहा कि वह यूक्रेन के अधीन वाले इलाकों में मंगलवार को 0700 जीएमटी से मानवीय गलियारे खोलेगा। यूक्रेन ने पहले खार्किव, कीव, मारियुपोल और सुमी शहरों से मानवीय गलियारों के लिए एक रूसी प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, क्योंकि उसके कई मार्ग सीधे रूस या उसके सहयोगी बेलारूस में जाते थे।

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में बिगड़ते हालात पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में चिंता जताते हुए भारत ने कहा था कि आगामी मानवीय संकट पर तत्काल और त्वरित ध्यान देने की जरूरत है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख