ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबाद: तेलंगाना पुलिस ने आंध्र प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर हैदराबाद में बम विस्फोट की कोशिश को नाकाम किया गया है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की इस संयुक्त कार्रवाई में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनमें से विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग हैदराबाद में डमी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे।

दोनों को आईएसआईएस के मॉड्यूल से मिले थे निर्देश

इस योजना के तहत सिराज ने विजयनगरम में विस्फोटक सामग्री हासिल किए। जानकारी के मुताबिक दोनों को सऊदी अरब में आईएसआईएस के मॉड्यूल से निर्देश मिले थे, जो इन्हें हैदराबाद में हमलों के लिए गाइड कर रहे थे। दोनों को कस्टडी में ले लिया गया है। तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और आंध्र प्रदेश इंटेलिजेंस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में इन्हें गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में बड़े पैमाने पर तलाशी ऑपरेशन शुरू किया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को पंजाब में गैंगस्टर हैप्पी पासियन से जुड़े 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जो पिछले साल दिसंबर में गुरदासपुर जिले में एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले के सिलसिले में खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से जुड़ा हुआ है।

पहलगाम में पर्यटकों पर हुई थी गोलीबारी 

इससे पहले 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। इस दौरान 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। सुरक्षा अधिकारियों ने आतंकियों की पहचान कर ली है। वे अभी भी फरार हैं। घटनास्थल से भागने के बाद उनका पता नहीं चल पाया है। सुरक्षा बल उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख