गुवाहाटी: असम के अवैध प्रवासी लोगों को वापस भेजने, सुबनसरी बांध और बांग्लादेश के साथ भूमि समझौता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यू टर्न लेने के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि लोग ‘अच्छे दिन’ लाने के उनके वादों से उब चुके हैं। गोगोई ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दो दिवसीय राज्य दौरे में उनकी सभाओं और पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोगों का उमड़ना इस बात का संकेत है कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के पक्ष में हवा बह रही है। गोगोई ने कहा, ‘चुनावों से पहले ‘अच्छे दिन’ लाने के वादे और राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर यूटर्न लेने के मोदी सरकार के वादों से लोग उब चुके हैं और लोग कांग्रेस के सर्वाधिक धर्मनिरपेक्ष, गरीब समर्थक और विकासोन्मुखी होने के कारण उसका समर्थन कर रहे हैं।’
गोगोई ने बयान जारी कर कहा, ‘मोदी सरकार ने विशेष श्रेणी का दर्जा वापस लेकर, केंद्र प्रायोजित योजनाओं और बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम को धन देने के प्रारूप में बदलाव लाकर, पूर्वोत्तर औद्योगिक और निवेश प्रोत्साहन नीति को खत्म कर, मनरेगा, आईएवाई और अन्य ‘गरीब समर्थक’ नीतियों के लिए कोष की कमी कर धन के प्रवाह को खत्म कर दिया है।’