ताज़ा खबरें
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

गुवाहाटी: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम पर ध्यान दिये बगैर केन्द्र असम के विकास के लिए लगातार काम करता रहेगा। हालांकि मंत्री ने कहा कि अगर केन्द्र और राज्य दोनों में एक ही पार्टी की सरकार रहेगी तो राज्य में आने वाले अवैध प्रवासियों के मुद्दे का बेहतर समाधान हो सकता है। केन्द्रीय परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यहां तक कि अगर भाजपा हार जाती है और कांग्रेस सत्ता में आती है तब भी हम असम में लगातार बुनियादी ढांचे का विकास करेंगे। विकास के साथ कोई राजनीति नहीं होगी। हाल ही में मैंने बिहार में सड़कों के निर्माण के लिए पैकेज की घोषणा की थी।’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि अगर उनकी पार्टी सरकार बनाने में असफल रहती है तो क्या असम में बुनियादी विकास पर केन्द्र का समर्थन लगातार जारी रहेगा । गडकरी ने दावा किया, ‘मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पिछले 50-60 सालों की (किये गये कामों) तुलना में अधिक काम अगले पांच सालों में करेंगे। पिछले 60 सालों में, कांग्रेस को असम का विकास करने का मौका मिला।

स्वतंत्रता के दौरान, असम का देश में पांचवा स्थान था और अब इसका स्थान चौथे गरीब राज्य के रूप में है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख