नलबाड़ी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो साल पुरानी राजग सरकार का ‘‘हिसाब’’ मांगने के मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज (मंगलवार) सोनिया पर निशाना साधा और उन्हें याद दिलाया कि असम में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, लोकसभा चुनाव नहीं । गत 11 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी यहां चुनाव प्रचार के लिए आईं और नरेंद्र मोदी से उनकी दो साल पुरानी सरकार का हिसाब मांगा । सोनिया जी, ये लोकसभा नहीं असम विधानसभा चुनाव है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब हम यहां 2019 में आएंगे :लोकसभा चुनाव के लिए:, तो हम अपने सारे कामों का हिसाब देंगे और आपको हमें बोलना नहीं पड़ेगा ।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यहां के लोगों ने आपको 15 साल दिए और 10 साल तक यहां से एक प्रधानमंत्री :मनमोहन सिंह: भेजा । सोनिया मैडम, असम के लोग तो आप से हिसाब मांग रहे हैं ।’’ शाह ने कहा कि कल पहले चरण में हुआ भारी मतदान कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने की ओर इशारा करता है ।
उन्होंने दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से अपील की कि वे भाजपा-असम गण परिषद गठबंधन को जिताएं ताकि राज्य में बदलाव आ सके और ‘‘भ्रष्टाचार मुक्त सरकार’’ बन सके ।