ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नौगांव: नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से असम में चुनावी अभियान की कमान संभाली। अपनी चुनाव प्रचार मुहिम की शुरूआत करने से पहले नीलाचर पर्वत पर स्थित भगवती मां कामाख्या देवी के ऐतिहासिक मंदिर में पूजा की। मां कामाख्या के दर्शन के बाद वह असम के नौगांव पहुंचे। वहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। उनके निशाने पर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रही। उन्होंने कहा कि उनको तो सिर्फ अपने बेटे बेटियों की परवाह है। उन्होंने कहा कि एक महीने बाद यहाँ नई सरकार को आना है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी के हाथ में रिमोट कंट्रोल मत देना। असम में भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार दीजिएगा। मोदी ने असम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, यहां न तो मनरेगा को ठीक से लागू कराया गया न ही गरीबों के लिए घर बनाए गए। आज हिंदुस्तान की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। इससे पहले वह कामाख्या मंदिर गए जहां उन्होंने न सिर्फ भगवान के दर्शन किए बल्कि नवरात्रि के कारण कन्याओं से भी आशीष लिया। नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की।

9 दिनों का उपवास रखने वाले मोदी आज असम में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि आज असम के राहा, रांगिया, सरभोग और गुवाहाटी में उनकी चुनावी रैलियां हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कई सालों के बाद नवरात्रि के पहले ही दिन कामाख्या मंदिर जाने और मां कामाख्या की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिला है। इससे पहले पीएम ने नवरात्रि और गुडी पडवा पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। यह नया साल खुशहाली और समृद्धि लाए। उन्होंने अपने सिंधी दोस्तों को चेती चांद पर बधाई दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख