ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

कोकराझार: एनआईए की एक टीम ने आज (शनिवार) उस स्थान की गहन जांच की और प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की जहां कल आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 14 लोग मारे गए थे जबकि बोडो अलगाववादी संगठन एनडीएफबी (एस) के उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान जारी है। एनडीएफबी (एस) के उग्रवादियों के हमले में संलिप्त रहने का संदेह है। असम के वित्त मंत्री हिमांता बिस्वा सरमा ने हमले के स्थान का दौरा किया और संवाददाताओं से कहा कि कल जिस उग्रवादी को मार गिराया गया उसकी पहचान मंजय इसलारी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ‘वह एनडीएफबी (एस) धड़े की 16वीं बटालियन का स्वयंभू एरिया कमांडर है। हम उसका शव उसके अभिभावकों को देंगे।’ उन्होंने कहा कि यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर बालाजान टिनियाली बाजार में हमले को अंजाम देकर फरार होने वालों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उग्रवादी आत्मघाती दस्ता का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘अगर वे आत्मघाती दस्ता का हिस्सा होते तो फरार नहीं होते।’ अधिकारियों ने कहा कि एनआईए की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची है और गवाहों से बात कर रही है। पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के जवान उग्रवादियों को पकड़ने के लिए पड़ोसी चिरांग जिले में भी सघन अभियान चला रहे हैं। रक्षा सू़त्रों ने कहा कि विशेष बल, पता लगाने वाले कुत्ते और अन्य उपकरणों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सेना तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए व्यापक क्षेत्र तलाशी अभियान चला रही है।पुलिस ने स्थिति को तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया है। सरकार के सूत्रों ने गुवाहाटी में कहा कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गौहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर रूप से जख्मी लोगों से मुलाकात की और उनकी स्थिति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने वहां चिकित्सकों से बात की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख