ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर प्रयागराज महाकुंभ को अपने प्रचार का माध्यम बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हर चीज का राजनीतिकरण करती है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के इंतजाम का दावा करने वाली सरकार ने इसकी तैयारी ठीक ढंग से नहीं की।

बीजेपी सरकार हर चीज का राजनीतिकरण करती है: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी सरकार ने महाकुंभ का इंतजाम करने के बजाय सिर्फ अपना प्रचार किया। इवेन्ट मैनेजमेंट की कम्पनियों को लगाकर बड़े-बड़े चेहरों को बुलाया। इसका परिणाम यह हुआ कि बड़ी संख्या में आम श्रद्धालु संगम पहुंचे। सरकार ने सौ करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के इंतजाम का दावा किया था लेकिन कुंभ मेले की ठीक ढंग से तैयारी नहीं की।'' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी सरकार ने कुंभ का प्रयोग खुद को चमकाने के लिए किया।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि "महाकुंभ का मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा क्योंकि इसमें बहुत अधिक कुप्रबंधन और धन का दुरुपयोग हुआ है।" उन्होंने कहा कि "इस प्रदेश सरकार ने कुछ नहीं किया है। हम विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले में सुझाव देंगे और जो काम नहीं हुआ है, उसकी आलोचना भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ की अव्यवस्थाएं बता रहीं हैं कि बंदरबांट किया गया है। वहां की व्यवस्थाओं से लोग संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार विकास के साथ समाज को जोड़ने का काम करती है। बीजेपी सरकार समाज को तोड़ने का काम करती है। बीजेपी सरकार सिर्फ खोखले वादे करती है। उन्हें पूरा नहीं करती है।

अखिलेश यादव ने "महाकुंभ" का समय बढ़ाने की मांग की

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "आजकल वहां से आए लोगों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वहां की व्यवस्थाएं बहुत खराब हैं।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं का सैलाब माघ पूर्णिमा के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को नैनी रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण हालात बेकाबू हो गए। स्टेशन परिसर में इतनी अधिक भीड़ हो गई कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी।

भीड़ के दबाव को देखते हुए प्रशासन को आपातकालीन प्लान लागू करना पड़ा और कई रास्तों को ब्लॉक करना पड़ा। स्टेशन पर बढ़ी भीड़ के कारण श्रद्धालु स्थानीय दुकानों में घुस गए। इससे चारों तरफ अव्यवस्था का आलम दिखा। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय व्यापारियों ने श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने की व्यवस्था की।

भारी भीड़ के कारण लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी। इसी दौरान छह श्रद्धालु बेहोश हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाका में भर्ती कराया गया। इनमें से एक युवक कानपुर का निवासी बताया जा रहा है, लेकिन बेहोशी के कारण वह अपना पता या कोई अन्य जानकारी नहीं दे पा रहा था। उसके पास मोबाइल भी नहीं था, जिससे पुलिस और डॉक्टरों को उसकी पहचान करने में परेशानी हुई।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस बीजेपी सरकार का बजट लगातार आ रहा है। आज उत्तर प्रदेश में लोग सबसे ज्यादा स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं। अगर कोई बीमार हो जाता है तो सरकार सही समय पर सही दवा और इलाज की व्यवस्था नहीं कर पाती है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए लोगों को इलाज के लिए कई जगहों पर जाना पड़ता है।

समाजवादी सरकार ने कैंसर संस्थान बनाया था: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि "समाजवादी सरकार में कैंसर संस्थान इसलिए बनाया गया था ताकि गरीबों को यहां मुफ्त इलाज मिल सके और कैंसर की बीमारी के बारे में जानकारी मिल सके और ये बीमारी फैले नहीं। उन्होंने कहा कि जब हम वहां गए तो पाया कि समाजवादी सरकार जो काम छोड़ कर गई थी, वो उस तरह से आगे नहीं बढ़ा जैसा कि होना चाहिए था। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग कुछ बना नहीं सकते। ये बस बिगाड़ सकते हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख