लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस बीजेपी सरकार का बजट लगातार आ रहा है। आज उत्तर प्रदेश में लोग सबसे ज्यादा स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं। अगर कोई बीमार हो जाता है तो सरकार सही समय पर सही दवा और इलाज की व्यवस्था नहीं कर पाती है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए लोगों को इलाज के लिए कई जगहों पर जाना पड़ता है।
समाजवादी सरकार ने कैंसर संस्थान बनाया था: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि "समाजवादी सरकार में कैंसर संस्थान इसलिए बनाया गया था ताकि गरीबों को यहां मुफ्त इलाज मिल सके और कैंसर की बीमारी के बारे में जानकारी मिल सके और ये बीमारी फैले नहीं। उन्होंने कहा कि जब हम वहां गए तो पाया कि समाजवादी सरकार जो काम छोड़ कर गई थी, वो उस तरह से आगे नहीं बढ़ा जैसा कि होना चाहिए था। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग कुछ बना नहीं सकते। ये बस बिगाड़ सकते हैं।"
अखिलेश यादव ने महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग की
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "आजकल वहां से आए लोगों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वहां की व्यवस्थाएं बहुत खराब हैं। सीएम ने कहा था कि वे 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन इतने लोग तो गए ही नहीं, कुछ करोड़ ही गए हैं लेकिन फिर भी सारी सुविधाएं खत्म हो गईं, भगदड़ मच गई, अभी तक वास्तविक मौतों का आंकड़ा सामने नहीं आया। लंबे ट्रैफिक जाम के कारण लोगों ने रात में घंटों सड़क पर बिताए। विभिन्न दुर्घटनाओं में कितने लोगों की जान चली गई। कोई भी सरकार उनकी मदद करने को तैयार नहीं है। मेरी मांग है कि कुंभ का समय बढ़ाया जाए।"