ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन

लखनऊ: कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना को पूरी तरह खत्म नहीं बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को अपने दम पर ही बहुमत मिल जायेगा लेकिन अगर कांग्रेस से गठबंधन हुआ तो 300 से ज्यादा सीटें मिल जायेंगी। उन्होंने दावा किया कि जातिगत समीकरणों पर नहीं बल्कि पिछले पांच साल के उनके काम और नोटबंदी से जनता को हुई परेशानियां मतदाताओं को उनकी पार्टी की तरफ खींच लायेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सपा में पारिवारिक कलह अब कोई मसला नहीं है और चुनावी मुद्दे पूरी तरह से बदल चुके हैं । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार विकास के मुद्दे पर वोट पड़ेंगे, जातिगत समीकरणों पर नहीं। उन्हें अपने दम पर बहुमत मिलने का यकीन है लेकिन कांग्रेस से गठबंधन की दशा में 300 से अधिक सीटें आ सकती है । अखिलेश ने कहा ,‘हमारा पांच साल का काम और नोटबंदी से हुई परेशानियां हमें चुनाव जितायेंगी । जो लाइनें एटीएम के बाहर दिख रही हैं, वे हमें चुनावी बूथ के बाहर नजर आएगी।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा को अपना काम दिखाना होगा कि ढाई साल में यहां क्या किया । प्रधानमंत्री यहां से चुनाव जीते, गृहमंत्री यहां से और रक्षामंत्री भी यहां से राज्यसभा में गए । सबसे ज्यादा सांसद उनके यूपी से हैं और उन्होंने राज्य को कुछ नहीं दिया । सिर्फ एक एक आदर्श गांव दिया और वहां कुछ हो नहीं रहा ।’अखिलेश ने कहा ,‘बीएसपी सरकार में आकर सिर्फ ‘हाथी’ लगाती है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तेज होती आहट के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे शायद ही भविष्य में कोई मुख्यमंत्री तोड़ पाए। उन्होंने एक दिन में 5 घंटे के भीतर 60,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 910 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर डाला। इसमें क्रिकेट स्टेडियम, कैंसर इंस्टिट्यूट, मल्टीप्लेक्स, लाइब्रेरी, ओलिम्पिक साइज स्विमिंग पूल, शान-ए-अवध सिग्नेचर बिल्डिंग और मंडी परिषद की बिल्डिंग सहित तमाम ऐसी योजनाएं हैं जो अभी पूरी भी नहीं हुई हैं। भाजपा और बसपा समेत प्रतिपक्षी दल भले ही इन परियोजनाओं को आधा-अधूरा करार दे रहे हैं। अखिलेश ने मंगलवार के दिन की शुरूआत अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक समारोह में कई अस्पतालों आवासीय परियोजनाओं, हॉकी स्टेडियम, तरणताल सडकों और कई जिलों में अवस्थापना विकास आदि का लोकार्पण कर किया। केसरबाग के नवनिर्मित आधुनिक बस स्टेशन का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने हवाई अड्डों की तर्ज पर परिवहन निगम के बस अड्डों को विकसित करने की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा, लोहिया ग्रामीण परिवहन सेवा, ग्रामीण क्षेत्रों और विशेष रूप से किसानों को राहत पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा हर साल 54 करोड़ से अधिक यात्रियों को बस यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। अखिलेश ने लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए गए कैसरबाग मॉडर्न बस स्टेशन को लोकार्पित किया।

हरदोई: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नोटबंदी के फैसले को राष्ट्रहित में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए दावा किया कि इससे आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद कम हुआ है। गृह मंत्री ने कहा कि नोटबंदी से नक्सलवाद उग्रवाद व आतंकवाद कम हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद का रास्ता छोड़ने की अपील करते हुए कहा ‘आतंकवाद का सहारा कायर लेते हैं हम तो आमने-सामने लड़ने को तैयार हैं।’ राजनाथ ने मंगलवार को यहां परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा ‘नोटबंदी का फैसला हमने अपने अथवा कुछ मुट्ठी भर लोगों के लिए नहीं बल्कि देश के लिए लिया है ताकि भ्रष्टाचार की गुंजाइश न रहे।’ उन्होंने कहा ‘विपक्षी दल राज्यसभा लोकसभा में बहस नहीं होने देते। हंगामा कर बहस में बाधा उत्पन्न करते है इसलिए हम जनसभा में बहस करेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि जो काम करते हैं उनसे गलती भी हो जाती है, मगर इसका मतलब यह नहीं कि हमने गलती की है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा ‘देश में अमीर व गरीब के लिए एक ही व्यवस्था लागू करेंगे। नोटबंदी से नक्सलवाद उग्रवाद व आतंकवाद कम हुआ है।’ उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद का रास्ता छोडने की अपील करते हुए कहा ‘आतंकवाद का सहारा कायर लेते है हम तो आमने सामने लडने को तैयार है।’ कुछ महीनों पहले हुई अपनी पाकिस्तान यात्रा का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा ‘मेरी यात्रा को लेकर वहां विरोध प्रदर्शनों की जानकारी होने पर मैंने यह तय किया कि अब तो वहां स्वयं ही जाकर उसकी जमीन पर ही उसका जवाब दूंगा।’

मेरठ: मेरठ जिले में तैनात सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आरके जैन के कार्यालय और आवास पर आयकर विभाग अनुसंधान शाखा की छापेमारी में अब तक 30 किलो चांदी और दो करोड़ 67 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। इनमें 17 लाख रूपये, 2000 रुपये के नए नोटों में हैं। संयुक्त आयकर आयुक्त (अनुसंधान) एमके जैन ने बताया कि अभियंता जैन के मेरठ और गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित आवासों पर कल सुबह एक साथ छापामारी की कार्यवाही शुरू की गई। उन्होंने बताया कि जैन के मेरठ स्थित सरकारी आवास से 22 लाख रुपये नकद मिले और इसमें से करीब 17 लाख दो-दो हजार के नये नोटों में थे। आयकर टीम को मेरठ के सिंडिकेट बैंक में जैन के दो लॉकरों से 30 किलो चांदी और पुराने एक हजार के नोटों में ढ़ाई करोड़ रुपये मिले हैं। संयुक्त आयकर आयुक्त (अनुसंधान) एमके जैन के अनुसार कुल मिलाकर अभी तक दो करोड़ 67 लाख रुपये की नकदी और 30 किलो चांदी कब्जे में ली गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख