ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी स्मार्टफोन योजना के तहत रजिस्ट्रेशन तिथि 31 जनवरी, 2017 तक बढ़ा दी गयी है। यह जानकारी आज (मंगलवार) यहां देते हुए सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही समाजवादी स्मार्टफोन योजना के आॅनलाइन पंजीकरण की अवधि दिनांक 31 दिसम्बर, 2016 को समाप्त हो रही है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के युवाओं द्वारा स्मार्टफोन प्राप्त करने की आॅनलाइन पंजीयन तिथि को आगे बढ़ाये जाने की मांग और उत्साह को देखते हुए ही मुख्यमंत्री ने इस तिथि को 31 जनवरी, 2017 तक बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (मंगलवार) यहां फिल्म, टेलीविज़न एवं लिबरल आर्ट्स संस्थान का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह संस्थान सुविधाओं, पठन-पाठन तथा प्रशिक्षण की दृष्टि से दुनिया के बेहतरीन संस्थानों में होगा। समाजवादी सरकार प्रदेश की समृद्ध कला एवं संस्कृति की विरासत को फिल्मों के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित करने के लिए फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों को हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगी। प्रदेश में बनी 21 फिल्मों के प्रतिनिधियों को फिल्म नीति के तहत 9 करोड़ 41 लाख रुपए से अधिक का अनुदान वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फिल्म निर्माण के लिए जरूरी वातावरण बनाने हेतु लगातार काम कर रही है। लोक भवन में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सदैव से संस्कृति, साहित्य एवं कला के प्रति लोगों का अनुराग रहा है। यही कारण है कि यहां की तमाम विभूतियों ने देश एवं दुनिया में अपने साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रौशन किया है। उन्होंने इस परम्परा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए संस्थागत प्रशिक्षण पर बल देते हुए कहा कि इसीलिए समाजवादी सरकार फिल्म, टेलीविज़न एवं लिबरल आर्ट्स जैसे संस्थान की स्थापना का काम कर रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अलिफ फिल्म का टेªलर भी जारी किया। इससे पूर्व, सांसद श्रीमती जया बच्चन ने मुख्यमंत्री को स्वप्न दृष्टा युवा नेता बताते हुए कहा कि सपना देखने वाला व्यक्ति ही विकास को जमीन पर उतार सकता है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में अब टिकट वितरण को लेकर घमासान छिड़ गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच एक बार फिर तकरार खुलकर सामने आ गयी है। शिवपाल ने 175 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिये थे लेकिन पार्टी सूत्रों ने बताया कि अखिलेश ने रविवार को पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को 403 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की खुद की सूची सौंप दी। इससे पहले अखिलेश ने 24 दिसंबर को अपने आवास पर पहली बार चुने हुए विधायकों से मुलाकात कर उन्हें पार्टी का टिकट देने का वायदा किया था। खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अगले ही दिन 403 उम्मीदवारों की सूची पिता मुलायम को दे दी। शिवपाल का हालांकि कहना है कि वह 175 उम्मीदवारों के नाम तय कर चुके हैं। साथ ही आगाह किया कि सपा में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिससे पार्टी की छवि धूमिल होती हो। शिवपाल ने कहा कि उम्मीदवार की जीत की उम्मीद के अनुसार ही टिकटों का वितरण किया गया है। इस बीच, पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुलायम ही उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला करेंगे। उत्तर प्रदेश की मंत्री जूही सिंह ने टिकट वितरण में किसी तरह के विवाद को नकारते हुए कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है। शिवपाल ने हिन्दी में ट्वीट किया कि जीत के हिसाब से ही टिकट बांटे गये हैं। अब तक 175 लोगों को टिकट दिये गये हैं।

नई दिल्‍ली: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि मोदी सरकार अगर नोटबंदी जैसे एक-दो फैसले और ले तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीएसपी की जीत तय है। नोटबंदी के बाद बीएसपी के बैंक खाते में 104 करोड़ रुपये होने के सवाल पर माया ने कहा कि पार्टी के एक-एक पैसे का हिसाब है और सारे पैसे नियम के तहत जमा हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बयानों से बौखलाई बीजेपी मेरे भाई और परिवार के खिलाफ साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने लोगों का दिया पैसा ही जमा किया है। नियम के हिसाब से ही पैसा जमा हुआ है। हमने कोई भी गड़बड़ी नहीं की है। मेरे भाई आनंद कुमार के खिलाफ भी बीजेपी साजिश रच रही है। दरअसल, यूपी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ऐसा कर रही है। मेरे भाई ने भी नियमों के हिसाब से ही पैसा जमा कराया है। मोदी सरकार ऐसा करके अपना दलित विरोधी चेहरा ही साबित कर रही है। मेरे खिलाफ जबरन मामले पैदा किए जा रहे हैं। आय से अधिक संपत्ति का मामला भी मुझे फंसाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेताओं ने भी इस दौरान कितने करोड़ रुपए पैसे जमा कराए हैं, लेकिन उनकी चर्चा कहीं नहीं होती है। हमारी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। मायावती ने कहा की बीजेपी चुनाव में हारने वाली है इसलिए वो सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। हमारे पास एक एक पैसे का हिसाब है, नोटबंदी से पहले ही पैसा जमा हुआ है। दरअसल, मैंने कल बीजेपी पर नोटबंदी को लेकर जो भी आरोप लगाए हैं, उसके बाद ही बीजेपी ने ये हथकंडा इस्तेमाल किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख