ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना लागू करने का इसलिए फैसला लिया, क्योंकि गरीब घरों की महिलाओं के पास कोई सुविधा नहीं होती है। इस फैसले के तहत आज राज्य सरकार इन गरीब महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने सीधे 500 रुपये की मदद मुहैया करवा रही है, जिससे वे अब अपनी कुछ जरूरतें अवश्य ही पूरी कर सकती हैं। सरकार गरीबों को निःशुल्क आवास और ई-रिक्शा भी उपलब्ध करा रही है ताकि गरीबों की स्थिति बेहतर हो और वे किसी के आश्रित न रहें। मुख्यमंत्री ने यह विचार रविवार को यहां इस्लामिक सेण्टर आॅफ इण्डिया, ऐशबाग ईदगाह में समाजवादी पेंशन योजना के नवीन स्वीकृत लाभार्थियों को परिचय पत्र वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह योजना माताओं और बहनों की मदद के लिए चलायी गयी है और देश के किसी भी अन्य राज्य में ऐसी योजना संचालित नहीं हो रही है। इसके तहत इस समय 55 लाख गरीब परिवारों की महिला मुखिया को लाभान्वित किया जा रहा है। अगली बार सत्ता में आने के बाद प्रदेश के सभी गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार द्वारा संचालित यह एक ऐसी योजना है, जिसे कोई भी सरकार बंद करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगी। सत्ता में आने के उपरान्त भविष्य में गरीबों को ई-रिक्शे के साथ-साथ 2 कमरों का मकान भी दिया जाएगा।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासकर मुस्लिम समाज को 400 से अधिक छोटे-बड़े साम्प्रदायिक दंगों के गहरे ज़ख़्म देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सिर्फ सांकेतिक तौर पर ‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ मनाने से इन वर्गों के लोगों का भला होने वाला नहीं है। मायावती ने यहाँ जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश की सपा सरकार के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर फसाद समेत 400 से अधिक साम्प्रदायिक दंगे करवाकर अल्पसंख्यकों को गहरे जख्म देने वाली सपा सरकार को उसी तरह याद किया जाएगा जैसे भाजपा को विवादित ढांचा विध्वंस के लिये और कांग्रेस पार्टी को मुरादाबाद, हाशिमपुरा-मलियाना, भागलपुर, भिवण्डी आदि साम्प्रदायिक दंगों के लिये याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ बसपा के शासनकालों में ही प्रदेश दंगा-मुक्त रहा और सर्वसमाज के लोगों के जानमाल व मज़हब एवं उनके धार्मिक स्थल सुरक्षित रहे हैं।

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 57 से 18 लाख रुपये के नए नोट जब्त किए गए और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज (रविवार) बताया कि उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) और आयकर (आई-टी) विभाग के दल ने बीती शाम तीन आरोपियों, जींद से विनय कुमार और हिसार से महेंद्र कुमार एवं प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश एटीएस (पश्चिम उत्तर प्रदेश शाखा) के पुलिस उपाधीक्षक अनूप सिंह ने बताया, ‘ऐसी गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर 57 के बिशनपुरा गांव में कुछ लोगों के पास बेहिसाब मात्रा में नकली मुद्रा हैं जिसके बाद ये गिरफ्तारियां हुईं।’ उन्होंने बताया कि दल ने आरोपी की कार की तलाशी ली जिसमें से 2,000 रपये के नोटों में 18 लाख रुपये के नए मुद्रा नोट मिले। डीएसपी ने बताया कि उसके पास से कोई नकली मुद्रा या पुराने नोट बरामद नहीं हुए। कार को भी जब्त कर लिया गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले लगभग साढ़े चार साल के दौरान की समाजवादी सरकार ने सिर्फ विकास और जनकल्याण के कामों पर ही फोकस किया है। जितना विकास कार्य उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार ने किया है, उतना कार्य देश के किसी भी अन्य राज्य सरकार ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आसरा आवास योजना के तहत भविष्य में एक कमरे की जगह दो कमरे के आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए बड़े-बड़े निर्णय लिए और उन्हें लागू किया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना इस सरकार के कुछ ऐसे काम हैं, जो भविष्य में उत्तर प्रदेश को अग्रणी राज्य बना देंगे। मुख्यमंत्री ने यह विचार शनिवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित निःशुल्क ‘आसरा आवास आवंटन’ एवं ‘समाजवादी ई-रिक्शा योजना’ के तहत ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। आसरा आवास तथा ई-रिक्शा आवंटन के लाभार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग गरीबों और असहायों का पूरा ध्यान रखते हैं और उनके उत्थान के लिए लगातार काम करते हैं। राज्य सरकार बहुत बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण गरीबों को आसरा आवास तथा लोहिया आवास जैसी योजनाओं के माध्यम से निःशुल्क आवास उपलब्ध करा रही है। जिसके चलते अब गरीब अपने मकान के मालिक बन गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख