हरदोई: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नोटबंदी के फैसले को राष्ट्रहित में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए दावा किया कि इससे आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद कम हुआ है। गृह मंत्री ने कहा कि नोटबंदी से नक्सलवाद उग्रवाद व आतंकवाद कम हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद का रास्ता छोड़ने की अपील करते हुए कहा ‘आतंकवाद का सहारा कायर लेते हैं हम तो आमने-सामने लड़ने को तैयार हैं।’ राजनाथ ने मंगलवार को यहां परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा ‘नोटबंदी का फैसला हमने अपने अथवा कुछ मुट्ठी भर लोगों के लिए नहीं बल्कि देश के लिए लिया है ताकि भ्रष्टाचार की गुंजाइश न रहे।’ उन्होंने कहा ‘विपक्षी दल राज्यसभा लोकसभा में बहस नहीं होने देते। हंगामा कर बहस में बाधा उत्पन्न करते है इसलिए हम जनसभा में बहस करेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि जो काम करते हैं उनसे गलती भी हो जाती है, मगर इसका मतलब यह नहीं कि हमने गलती की है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा ‘देश में अमीर व गरीब के लिए एक ही व्यवस्था लागू करेंगे। नोटबंदी से नक्सलवाद उग्रवाद व आतंकवाद कम हुआ है।’ उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद का रास्ता छोडने की अपील करते हुए कहा ‘आतंकवाद का सहारा कायर लेते है हम तो आमने सामने लडने को तैयार है।’ कुछ महीनों पहले हुई अपनी पाकिस्तान यात्रा का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा ‘मेरी यात्रा को लेकर वहां विरोध प्रदर्शनों की जानकारी होने पर मैंने यह तय किया कि अब तो वहां स्वयं ही जाकर उसकी जमीन पर ही उसका जवाब दूंगा।’
उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर सुशासन का भरोसा दिलाते हुए राजनाथ ने कहा कि भाजपा केवल सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश को मजबूत करने के लिए राजनीति करती है। यह कहते हुए कि हम केवल सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश को मजबूत करने के लिए राजनीति करते हैं सिंह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बहुत कम समय के लिए रही लेकिन भ्रष्टाचार से हमारी सरकार ने समझौता नहीं किया, जबकि सपा व बसपा ने लम्बे समय तक यूपी में राज किया न बेरोजगारी दूर हुई न भ्रष्टाचार दूर हुआ। पूरे प्रदेश में गुण्डाराज कायम है।’ गृहमंत्री सिंह ने सन 1998 की अटल बिहारी बाजपेयी सरकार के कार्यकाल को याद करते हुए कहा ‘भाजपा के 6 साल के शासनकाल में कोई उंगली नहीं उठा पाया। देश को बनाने का काम किया गया।’ उन्होंने कहा कि सभी सरकारों के इतिहास पर भी गौर करने की जरूरत है। उसी से सरकार की नीति पता चलती है। कांग्रेस के कार्यकाल में दर्जनों बड़े घोटाले उजागर हुए जबकि 2014 से अब तक भाजपा की सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा हो तो बताएं। सिंह ने कहा ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के बाद वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही दुनिया में देश का नाम रोशन किया और आर्थिक महाशक्ति बनने के रास्ते पर देश को आगे बढ़ाया।’ उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि भूचाल लाने का दावा करने वाले राहुल लगातार बोलते रहे हैं मगर उनके बोलने से कभी हवा तक नहीं डोली है।