ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार ने साहित्य, संगीत तथा विभिन्न ललित कलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इन क्षेत्रों की हस्तियों को सम्मानित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी कलाकारों, संगीतकारों, साहित्यकारों का बहुत सम्मान करते हैं। इसीलिए सरकार ने साहित्य, संगीत तथा विभिन्न ललित कलाओं से जुड़ी हस्तियों को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री आज (रविवार) गोमतीनगर स्थित संत गाडगे सभागार में संगीत मिलन संस्था द्वारा आयोजित ‘क्लासिकल वाॅयस आॅफ इण्डिया-2016’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कलाकार अपनी कला और हुनर के जरिए समाज की भावनाओं को पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि इस संगीत प्रतियोगिता के माध्यम से देश के नौजवानों को अखिल भारतीय स्तर पर गायन और तबला वादन में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। उन्होंने इस प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए आयोजकों को बधाई भी दी। यादव ने प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में पहुंचने वाली युवा प्रतिभाओं तथा वरिष्ठ कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है, क्योंकि इसका आयोजन गंगा-जमुनी तहजीब एवं कला के लिए मशहूर लखनऊ शहर में किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश एवं प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक परम्परा रही है। यहां के हर क्षेत्र की अपनी खास कला, संस्कृति, खान-पान और रीति-रिवाज हैं।

इतनी विविधताओं के बावजूद भी सभी भारतीय एकता के सूत्र से बंधे हुए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख