ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के संभवत: अंतिम सत्र के दूसरे और अंतिम दिन की कार्यवाही विपक्षी दलों के हंगामे के बीच चालू वित्त वर्ष के लिए 1683 करोड़ रूपये के द्वितीय अनुपूरक बजट तथा अगले वित्त वर्ष के पहले पांच महीने के लिए एक लाख 34 हजार 845 करोड़ रूपये से अधिक की लेखानुदान मांग पारित किये जाने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। आज सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा और बसपा के सदस्य आसन के सामने आ गये और खराब कानून-व्यवस्था, झूठी घोषणाओं एवं योजनाओं के लोकार्पण को लेकर नारेबाजी करने लगे। उनके हाथों में बैनर भी थे। भाजपा सदस्यों ने बुलन्दशहर बलात्कार काण्ड मामले में विवादास्पद टिप्पणी करने वाले कैबिनेट मंत्री आजम खां के इस्तीफे की मांग दोहरायी। विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने हंगामा कर रहे सदस्यों को अपने-अपने स्थान पर बैठने को कहा लेकिन हंगामा थमते ना देख उन्होंने सदन की कार्यवाही पहले 20 मिनट के लिये और फिर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी। लगातार दूसरे दिन विधानसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका। सदन की बैठक पुन: शुरू होने पर तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता और कई पूर्व दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी गयी मगर इसके तुरंत बाद विपक्षी दलों का हंगामा शुरू हो गया। बीच-बीच में सत्ता पक्ष की ओर से नोटबंदी पर चर्चा की मांग उठायी गयी। हंगामे के बीच़ अध्यक्ष ने कार्यसूची पर निर्धारित विधायी कार्य निपटाये।

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को बड़ा चुनावी दाव चला है। उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल ने 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने के प्रस्ताव को आज फिर पारित किया। इसे जल्द ही केन्द्र के पास भेजा जाएगा। राज्य सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में 17 अतिपिछड़ी जातियों कहार, कश्यप, केवट, निषाद, बिंद, भर, प्रजापति, राजभर, बाथम, गौर, तुरा, मांझी, मल्लाह, कुम्हार, धीमर, गोडिया और मछुआ को अनुसूचित जाति में शामिल करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गयी है और इसे जल्द ही केन्द्र की मंजूरी के लिये भेजा जाएगा। राज्य विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के बीच सरकार के इस कदम को इन पिछड़ी जातियों को लुभाने की कोशिश माना जा रहा है। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब इस प्रस्ताव को कैबिनेट से पारित करके केन्द्र के पास भेजा गया हो। वर्ष 2004 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी यही प्रस्ताव पारित कराकर केन्द्र के पास भेजा था। इसी तरह मौजूदा अखिलेश यादव सरकार ने भी 22 मार्च 2013 को विधानसभा में यह प्रस्ताव पारित कराकर केन्द्र को प्रेषित किया था। प्रस्ताव में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किये गये विस्तृत अध्ययन के अनुसार इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाना चाहिये।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी पर हो रहे चौतरफा हमलों पर विपक्ष को कड़ा जवाब दिया। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर बारी-बारी से पलटवार किया। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में आज (गुरूवार) संस्कृति महोत्सव में बोल रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 1971-72 से वित्त विभाग की कोर टीम में रहे हैं। उनका कहना है कि देश की 50 फीसदी जनता गरीब है तो नोटबंदी को कैसे लागू किया जा सकता है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि 50 फीसदी गरीबी की विरासत मैं किसकी झेल रहा हूं? आप अपना रिपोर्ट कार्ड तो नहीं दे रहे। चिदंबरम ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर कहा था कि जब आज कई गांवों में बिजली नहीं है तो वहां कैशलैस भारत कैसे हो सकता है। इस पीएम मोदी ने कहा कि मैंने क्या बिजली के खंभे उखाड़ दिए या फिर बिजली की तार काट दी? 2014 में ये कहते थे कि हमने इतना विकास किया कि मोदी की तो वाराणसी में जमानत भी जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वह गांव में बिजली न होने की दुहाई दे रहे हैं ये मेरी कमी है या उनकी सरकार की। पीएम मोदी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि वह कांग्रेस के एक युवा नेता हैं जो भाषण सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने बोलना सीखा है मुझे बहुत खुशी हुई है। राहुल के भूकंप वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा हुआ युवा नेता ने बोलना शुरू कर दिया नहीं तो भूकंप आ जाता और देश को इतना बड़ा दर्द झेलना पड़ता कि दस सालों तक उबर ही नहीं पाता।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के संभवत: अंतिम सत्र के पहले दिन की कार्यवाही विपक्षी दलों के हंगामे के बीच चालू वित्त वर्ष के लिए 1683 करोड रूपये के द्वितीय अनुपूरक बजट तथा अगले वित्त वर्ष के पहले पांच महीने के लिए एक लाख 34 हजार 845 करोड रूपये से अधिक की लेखानुदान मांग प्रस्तुत किये जाने के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी। सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर भाजपा सदस्यों ने बुलन्दशहर सामूहिक बलात्कार काण्ड मामले में विवादास्पद बयान देने वाले उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां के इस्तीफे की मांग को लेकर और बसपा सदस्यों ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे प्रश्नकाल नहीं हो सका। विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों को अपने-अपने स्थान पर बैठने को कहा लेकिन शोरगुल और हंगामा थमते नहीं देख उन्होंने प्रश्नकाल की कार्यवाही स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होने पर विपक्षी दलों के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चालू वित्त वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट तथा अगले वित्त वर्ष के पहले पांच महीने के लिए अंतरिम बजट एवं तत्संबंधी लेखानुदान मांग प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री के पास वित्त विभाग भी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख