कानपुर: भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) कानपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर नहीं, आंधी चल रही है। ऐसा लगता है उत्तर प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है। हमारा एजेंडा है कि कालाधन बंद हो लेकिन उनका एजेंडा है कि संसद बंद हो। पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में आपने ऐसी सरकार बनाई है, जो गरीबों को समर्पित है। पहले दिन से ही सारी योजनाएं, किसान, गरीब, वंचित, माताओं, बहनों आदि के बदलाव लाने के लिए लाई गई हैँ। उन्होंने कहा, 'देश आज दो हिस्सों में बंटा हुआ है, एक तरफ वो नेता हैं जो कालेधन, भ्रष्टाचार को बचाने के लिए लगे हुए हैँ। दूसरी तरफ पूरा हिन्दुस्तान है जो चाहता है कि ये सब खत्म हो। विरोधी बेइमानों को बचाने के लिए एकजुट हैँ। वे राजनीतिक फायदे के लिए संसद में हंगामा कर रहे हैं।' उन्होंने अखिलेश सरकार का बिना नाम लिए हुए निशाना साधते हुए कहा कि यूपी की जनता गुंडागर्दी से तंग आ चुकी है। सरकार गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार मैंने कहा था कि संसद में खुलकर चर्चा हो कि राजनीतिक दलों को चंदा कैसे मिलना चाहिए? मैंने आग्रह किया था कि सदन में इसकी चर्चा होनी चाहिए। मैंने कहा था कि देश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव अलग अलग होते हैँ, ऐसे में देश पर बहुत बड़ा बोझ पड़ता है। कालेधन को भी बढ़ावा मिलता है। पीएम मोदी ने चुनाव आयोग की पहल का स्वागत भी किया।
पीएम ने कहा कि कल मैंने देखा कि कांग्रेस के नेता हमें बदनाम करने के लिए उछल पड़े थे। जब सीताराम केसरी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष हुआ करते थे तो कांग्रेस के लोग बोलते थे- न खाता न बही, जो केसरी कहे वही सही। काले धन के खिलाफ लड़ाई में हम सिपाही बनकर देश के उज्जवल भविष्य के लिए काम करें। 8 नवंबर को हमने नोटबंदी का निर्णय किया। आप जानते हैं कि कैसे-कैसे लोगों के पसीने छूट गए। उन्होंने कहा कि मैंने पहले दिन से कहा है कि 50 दिनों तक ये परेशानी आती रहेगी। इसके बाद ये कठिनाइयां बढ़ना बंद हो जाएंगी। मैं विरोधियों से सवाल पूछना चाहता हूं कि वे कहते हैं कि बैंक में गरीब का खाता ही नहीं है। तो वहीं दूसरी तरफ वे कहते हैं कि लाइन में गरीब पैसे निकालने के लिए जाते हैँ। मैं कहना चाहता हूं कि ये लोगों से झूठ बोलते हैँ। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों ने सोचा ही नहीं था कभी कि उनके यहां गैस सिलेंडर होगा, हमने पीड़ा उठाया है कि गरीब परिवारों के घरों में गैस सिलेंडर होगा। आज 35 लाख परिवारों में गैस का कनेक्शन पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की 20-22 हजार करोड़ की भुगतान राशि सरकार ने दी है। हमने यूरिया का नीमकोट कराके यूरिया का इस्तेमाल केवल खेतों तक रोक दिया है। पहले कई बच्चों को यूरिया वाला दूध पिलाया जाता था। पीएम ने कहा कि ये बात मैं भली भांति जानता हूं कि इतना बड़ा देश, इतनी बड़ी जनसंख्या और इतना बड़ा निर्णय से लोगों को क्या क्या सहना पड़ा है, यह मुझे पूरी तरह से अहसास है। देश के लिए लोगों ने यह उज्जवल भविष्य के लिए चुना है। पीएम ने कहा, 'आजादी के 70 साल बाद यूपी में कितनी सरकारें आकर गईं, उसके बावजूद भी यहां करीब 1500-1600 गांव ऐसे हैं जहां पर बिजली नहीं पहुंची है। क्यों भाई, उन गांवों का क्या दोष है कि उनको 18वीं सदी में रहने पर मजबूर किया गया। मैंने लालकिले से कहा था कि 1000 दिनों में देश के हर गांव में बिजली पहुंचा दूंगा। सिर्फ 70-72 गांव बाकी रह गए हैं। अगर यहां की सरकार रुकावट न डाले तो वह काम भी तेजी से पूरा कर देंगे।' उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन पर इनाम मिलेगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन शॉपिंग की तो 25 दिसंबर को लकी ड्रॉ में रोज 15,000 लोगों के खाते में 1000 रुपए खाते में इनाम के तौर पर मिलेंगे। यह इनाम का दौर 100 दिन तक चलेगा। इसके बाद अम्बेडकर जयंती(14 अप्रैल) के दिन बंपर ड्रॉ होगा जिसमें जीतने वाले को लाखों-करोड़ों का इनाम मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किये गए हैँ। सुरक्षा इंतजामों को लेकर पुलिस प्रशासन समेत देशभर की एजेंसियां सक्रिय हो चुकी हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति से जूझने और प्रधानमंत्री को सुरक्षित रखने के लिए एक किलोमीटर के दायरे में 50 सेफ प्वाइंट्स बनाए गए हैं। रक्षा मंत्रायल की तरफ से एयरफोर्स के स्पेशल कमांडो की एक टीम शहर आई है। कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभूतपूर्व पीएम बताया। उन्होंने कानपुर पर बात करते हुए कहा कि यह उपेक्षित शहर बन गया था। यहां से दस हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि आप लोग पीएम को सुनें। वे देश को सुरक्षित रखना चाहते हैँ। पीएम मोदी के भाषण से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योति निरंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर है। पूरे प्रदेश में जनता परिवर्तन चाहती है। पिछले दस सालों में बसपा, सपा दोनों की सरकार ने प्रदेश को लूटा है। मायावती कहती हैं कि दलितों, पिछड़ों का उत्पीड़न हो रहा है। मैं कहना चाहती हूं कि मायावती दलितों और पिछड़ों की विरोधी हैँ। आने वाला चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। रैली स्थल पर बनाए गए हेलीपैड से करीब 400 मीटर दूर स्थित कौशल विकास मिशन के पंडाल तक प्रधानमंत्री को बुलेटप्रूफ कार से जाना था। उनके साथ दो और हेलीकॉप्टरों से उतरे लोग अपनी-अपनी कारों में बैठ गए, लेकिन प्रधानमंत्री ने सबको चौंकाते हुए कार में बैठने की बजाए पैदल ही जनता का अभिवादन करते हुए पैदल पंडाल की ओर चल दिए। इस पर अचानक प्रशासनिक अफसर और उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी अवाक रह गई। कार में बैठे अफसर तड़पड़-तड़पड़ कारों से उतरे और पीएम के पीछे भागने लगे। कानपुर के निरालानगर के रेलवे मैदान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद राज्यपाल रामनाईक के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ चल रहे केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजवी प्रताप रूडी ने उन्हें प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने स्टाल में आए लोगों से सीधी बात की और उनसे उत्पादों और रोजगार के बारे में चर्चा भी की। शहर की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए केंद्र सरकार पहले से ही आईपीडीएस योजना को स्वीकृति दे चुकी है। इसके तहत 460 करोड़ की लागत से 11 सब स्टेशन शहर में बनने हैं। इसमें दर्शनपुरवा सब स्टेशन की शुरुआत हो चुकी है। योजना पूरी होने पर शहर की बिजली व्यवस्था काफी दुरुस्त हो जाएगी।