ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी

नई दिल्ली (आशु सक्सेना): समाजवादी पार्टी के रहनुमा मुलायम सिंह यादव 9 फरवरी के बाद सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। यह जानकारी मुलायम सिंह यादव ने आज संसद भवन में जनादेश के साथ बातचीत में दी। उनसे जब पूछा गया कि वह किसके लिए चुनाव प्रचार करेंगे ? उन्होंने कहा कि अपनी समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करूंगा। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि जब पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ है, तब क्या अलग अलग चुनाव प्रचार किया जाएगा। गौरतलब है कि मीड़िया रिर्पोट में लगातार यह बात सामने आ रही थी कि मुलायम विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे क्योंकि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन से नाराज हैं। दरअसल मुलायम सिंह यादव की राजनीति कांग्रेस विरोध से शुरू हुई है और वह आज भी कांग्रेस की तमाम नीतियों के विरोधी है। लेकिन जब भी धर्म निरपेक्षता का सवाल खड़ा हुआ है, तब मुलायम सिंह हमेशा कांग्रेस के पक्ष में खडे़ नजर आये हैं। यूपीए वन के दौर में सपा ने बाहर से सरकार को मुद्दों पर आधारित समर्थन दिया था।

गाजियाबाद: भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थिति की तुलना कश्मीर में 1990 के दशक से की है जब कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलायन करना पड़ा था। वहीं भाजपा ने अपने नेता का कैराना से हिंदू परिवारों के कथित पलायन को लेकर उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए बचाव किया। गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के लोनी और साहिबाबाद में चुनावी सभाओं में कहा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश कश्मीर के रास्ते पर जा रहा है। 1990 में कश्मीरी पंडितों को बड़ी संख्या में पलायन के लिए बाध्य किया गया था। उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार और गुंडाराज अपने चरम पर है। 1990 में कश्मीर से जैसा पलायन हुआ था, उसी तरह की स्थिति कैराना, शामली और अन्य जिलों में है। कार्रवाई में विफलता यह दिखाती है कि अपराधियों को प्रोत्साहित किया जाता है।' उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार कब तक अपने वोट बैंक की राजनीति राज्य की सुरक्षा की कीमत पर जारी रखेगी। योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी से पहले भाजपा विधायक सुरेश राणा की टिप्पणी आई थी जो कि 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी हैं।' उत्तर प्रदेश पुलिस ने कल उनके खिलाफ नफरत उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

लखनऊ: लखनऊ में विधानसभा चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को तीन दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। नामांकन के लिए निर्धारित वक्त के आखिरी मिनट में कई प्रत्याशी भागते-दौड़ते कलक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन करने वालों में सबसे प्रमुख नाम रहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई अनुराग यादव का। अनुराग यादव ने सरोजनीनगर सीट से सपा से नामांकन किया। इस सीट से सपा विधायक और अखिलेश सरकार में मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को सपा से टिकट नहीं मिलने पर शुक्ला ने सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल से पर्चा भरा है। सरोजनीनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्वाति सिंह ने भी मंगलवार को पर्चा दाखिल किया। उनके साथ भाजपा नेताओं के अलावा उनके पति दयाशंकर सिंह भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे। वहीं लखनऊ उत्तर सीट से राज्य सरकार में मंत्री अभिषेक मिश्र और मोहनलालगंज से अमरीश पुष्कर ने सपा से नामांकन किया। मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मारूफ खान ने परचा दाखिल किया है। इस सीट पर सपा से राज्य सरकार में मंत्री रविदास मेहरोत्रा सोमवार को ही नामांकन कर चुके हैं। वहीं पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर राष्ट्रीय लोकदल से मौजूदा सपा विधायक चंद्रा रावत ने मोहनलालगंज सीट से पर्चा दाखिल किया है। जबकि पूर्व विधानसभा क्षेत्र से अनुराग भदौरिया ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में परचा दाखिल किया है। वहीं मोहम्मद रेहान ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है।

एटा: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को एटा के जलेसर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि कहते हैं कि पूरा लेन देन मोबाइल से होगा। लेकिन इन्होंने स्मार्टफोन के लिए क्या किया? हम सारी स्कीम्स मोबाइल पर देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि हमने लैपटॉप बांट के दिखा दिया। ये लैपटॉप सबसे बेहतरीन कंपनी के थे। अब आने वाले समय में स्मार्टफोन देंगे। वहीं, भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने सपा का घोषणा पत्र कॉपी कर लिया। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य यूपी से ही तय होगा। हम समाजवादी लोग ये कह सकते हैं कि जो समाजवादी ने रास्ता दिखाया है, वही खुशहाली का रास्ता है। समाजवादी पार्टी और समाजवादी विचारधारा सभी को साथ लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस की सरकार बनने पर नेताजी को सबसे ज्यादा खुशी मिलेगी। उनका सम्मान और बढ़ेगा। जनता से अपील करते हुए अखिलेश ने कहा कि ये आपका चुनाव है। आप लोग कोई गलती न करना। हम लोगों ने सारे काम करके दिखाया है। यूपी को नई दिशा में ले जाने का काम सरकार ने किया है। यूपी सीएम ने कहा कि जो काम शुरू हुए हैं, उसे और आगे बढ़ा सके, इसके लिए हमें आपके वोटों की जरूरत है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख