लखनऊ: लखनऊ में विधानसभा चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को तीन दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। नामांकन के लिए निर्धारित वक्त के आखिरी मिनट में कई प्रत्याशी भागते-दौड़ते कलक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन करने वालों में सबसे प्रमुख नाम रहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई अनुराग यादव का। अनुराग यादव ने सरोजनीनगर सीट से सपा से नामांकन किया। इस सीट से सपा विधायक और अखिलेश सरकार में मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को सपा से टिकट नहीं मिलने पर शुक्ला ने सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल से पर्चा भरा है। सरोजनीनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्वाति सिंह ने भी मंगलवार को पर्चा दाखिल किया। उनके साथ भाजपा नेताओं के अलावा उनके पति दयाशंकर सिंह भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे। वहीं लखनऊ उत्तर सीट से राज्य सरकार में मंत्री अभिषेक मिश्र और मोहनलालगंज से अमरीश पुष्कर ने सपा से नामांकन किया। मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मारूफ खान ने परचा दाखिल किया है। इस सीट पर सपा से राज्य सरकार में मंत्री रविदास मेहरोत्रा सोमवार को ही नामांकन कर चुके हैं। वहीं पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर राष्ट्रीय लोकदल से मौजूदा सपा विधायक चंद्रा रावत ने मोहनलालगंज सीट से पर्चा दाखिल किया है। जबकि पूर्व विधानसभा क्षेत्र से अनुराग भदौरिया ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में परचा दाखिल किया है। वहीं मोहम्मद रेहान ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है।
वहीं मोहनलालगंज सुरक्षित सीट से कांग्रेस के नरेश वाल्मीकि को सिम्बल मिला है।