ताज़ा खबरें
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 जिले की 69 सीटों के लिये आज (रविवार) छुटपुट घटनाओं के बीच 61 .16 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि तीसरे चरण में फर्रखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनउ, बाराबंकी और सीतापुर जिले की 69 सीटों पर 61. 16 प्रतिशत वोट पड़े। वर्ष 2012 में तीसरे चरण में 59. 96 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि इस दौरान सीतापुर में सबसे ज्यादा 69. 50 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बाराबंकी 68. 13, कानपुर नगर में 67, कन्नौज में 65. 6, कानपुर देहात में 65, फर्रखाबाद में 61. 1 प्रतिशत, इटावा, उन्नाव और औरैया में 61-61, हरदोई और मैनपुर में करीब 60-60 फीसद और लखनऊ में 58 फीसदी मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक मतदान केन्द्र में आमद दर्ज कराने वाले सभी मतदाताओं को वोट का मौका दिया गया। इसके साथ ही इस चरण में 105 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 826 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया। पहले चरण में 64 प्रतिशत से अधिक और दूसरे चरण में 65 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ था। इटावा से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र के कतैयापुरा में कुछ मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा मतदाताओं को धमकाये जाने की सूचना पर वहां पहुंचे सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव के काफिले पर पथराव किया गया।

इसमें कुछ लोगों को मामूली चोट आई। पथराव करने के बाद हमलावर भाग गये। बाद में सपा की जसवन्तनगर इकाई के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता तथा उनके साथियों की प्राथमिक विद्यालय जसवन्तनगर स्थित मतदान केन्द्र के पास बैठने को लेकर पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने उन पर कथित रूप से लाठीचार्ज किया। इसकी सूचना मिलने पर शिवपाल मौके पर पहुंचे। इस दौरान मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। शिवपाल और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद स्थिति सामान्य हो गई। बाद में, शिवपाल ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस और प्रशासन किसी के दबाव में काम कर रहा है। तीसरे चरण में मुकाबले में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 2.41 करोड़ मतदाता 25603 मतदान बूथों पर उनके भाग्य का फैसला कर सकेंगे। सबसे अधिक 21 प्रत्याशी इटावा में किस्मत आजमा रहे हैं जबकि सबसे कम तीन उम्मीदवार हैदरगढ़ (बाराबंकी) में हैं। मुलायम सिंह यादव मतदान करने के लिए सैफई पहुंचे और मतदान किया। सीएम अखिलेश यादव ने सैफई में वोटिंग की तो बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी वोट डाला। सीतापुर की सिधौली बूथ संख्या 178 पर ईवीएम मशीन में खराबी आने की वजह से आधे घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ। मतदान के समय नौजवानों से लेकर बुजुर्गों तक वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। बता दें कि इस चरण में उत्तर प्रदेश के मध्य क्षेत्र के 12 जिलों की 69 सीटों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान चल रहा है। वहीं, चुनाव शुरू होने के बाद यूपी सीएम अखिलेश यादव ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के विकास के लिए भारी संख्या में मतदान करें। प्रदेश की विकास कि गति बनाए रखने के लिए अपना वोट ज़रूर करें'। तीसरे चरण के चुनाव को राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव का इम्तिहान माना जा रहा है क्योंकि राजनाथ सिंह के संसदीय निवार्चन क्षेत्र लखनऊ और अखिलेश यादव के पैतृक जिले इटावा और उसके आसपास के क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है। इस चरण में लोगों की सबसे अधिक निगाहें इटावा के जसवंतनगर और लखनऊ कैन्ट क्षेत्र पर है, क्योंकि इटावा की जसवंतनगर सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव और लखनऊ कैन्ट क्षेत्र से यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव चुनाव मैदान में हैं। अपर्णा के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख