महाराजगंज: भारत-पाक सीमा पर सशसत्र सीमा बल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सशस्त्र सीमा बल ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से के एक आतंकी को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी को शनिवार को भारत में घुसपैठ करते समय पकड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किये गये इस आतंकी की पहचान नसीर अहमद अक्का सईद के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 34 साल बताई जा रही है। उसे जम्मू-कश्मीर के बनिहाल और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय आतंकी संगठनों से ट्रेनिंग मिली। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अहमद साल 2002 में रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में हुए कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा था। और साल 2003 में वो पाकिस्तान जाकर हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी अहमद ने नवंबर-2003 से जनवरी 2004 तक पाकिस्तान के खैबर पख्तुनवा प्रांत में हिजबुल/आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी की मदद से ट्रेनिंग हासिल की । खास बात ये है कि इस दौरान उसने एके-47, एके-56, एसएलआर, रॉकेट लॉन्चर, राईफल और ग्रेनेड जैसे हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग भी ली।
यही वजह है कि भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से आतंकी अहमद 10 मई को पाकिस्तान के फैसलाबाद से यूएई के शारजाह के रास्ते अपने साथी मोहम्मद शाफी के संग काठमांडू पहुंचा.बताया जा रहा है कि महाराजगंज पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के लोगों ने उससे दस्तावेज से संबंधित पूछताछ भी किया, मगर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट और पहचान पत्र मिले।