ताज़ा खबरें
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि ‘विकास’ पूछ रहा है: आपने भी कुछ नया सुना क्या? सुना है जनता ने भाजपा का नया अर्थ निकाला है ’भागती जनता पार्टी’ क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं, उनके नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख व रोज़गार माँगती जनता को देखकर।

बुधवार को अखिलेश ने हरदोई की एक चुनावी जनसभा में कहा था कि भाजपा वालों ने झाड़ू लगाने के लिये न जाने कितना पैसा इकट्ठा किया है। आपको याद है कि नहीं, शुरू में वे सब झाड़ू लिये घूम रहे थे। देश के प्रधानमंत्री ने भी झाड़ू लिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी झाड़ू लिया। बताओ कूड़ा खत्म हुआ क्या ? कहां है कूड़ा ? कूड़ा भाजपा के दिमाग में है।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी और गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। वाराणसी से अजय राय और गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को टिकट दिया गया है। वाराणसी में अजय राय का मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगा। पहले चर्चा थी कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उतारा जाएगा। लेकिन कांग्रेस ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए गुरुवार को अजय राय को इस सीट से टिकट दे दिया।

वाराणसी सीट सपा और बसपा गठबंधन ने अपने उम्मीदवार का एलान पहले ही कर दिया है।

लखीमपुर-खीरी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो किसानों के लिए अलग से बजट जारी किया जाएगा। बुधवार को लखीमपुर शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में खीरी प्रत्याशी के पक्ष में सभा करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि 5 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी मैदान पर आए थे और जनता से वादा किया था कि 14 दिन के अंदर गन्ने का भुगतान मिल जाएगा। उन्होंने किसानों से पूछा आखिर वह 14 दिन कहां गए?

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम पहले कह रहे थे कि अच्छे दिन आएंगे। 56 इंच की छाती है, खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन अंत में यह नारे झूठे निकले। राहुल गांधी ने कहा भाजपा के लोग किसानों का मजाक उड़ाते हैं। कहते हैं कि गन्ना मत उगाओ, शुगर हो जाएगी।

अमेठी: केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह ‘‘धर्म और जाति की राजनीति’’ करते हैं। स्मृति ने यहां एक जनसभा में कहा, 'अमेठी के लापता सांसद ने विकास तो नहीं किया पर समाज को विखंडित करने में कोई कोर कसर नहीं छोडी।' उन्होंने दावा किया कि 15 सालों से अमेठी पर जुर्म करने वाले राहुल लोगों को धर्म और जाति के नाम पर लडाते एवं बांटते रहे।

स्मृति ने आरोप लगाया कि अमेठी में कांग्रेस 'नोट बांटो, वोट पाओ' की राजनीति करती रही है। 'लेकिन इस बार अमेठी की आजादी का चुनाव है । जनता जाग चुकी है और इस बार लापता सांसद की विदाई तय है।' उन्होंने कहा कि 55 साल से यहां ‘‘नामदार लोग’’ हैं लेकिन लोगों को ठीक से पीने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख