लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने 13वें चरण की तीन सीटों पर विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को समर्थन दिया है। मिर्जापुर में कांग्रेस, महाराजगंज और बांसगांव में गठबंधन प्रत्याशियों को समर्थन देने का फैसला पार्टी ने लिया है। सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने इन तीन सीटों पर समर्थन दिए जाने की सूचना की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मिर्जापुर, महाराजगंज और बांसगांव में पार्टी के घोषित प्रत्याशियों का पर्चा खारिज हो गया है। पर्चा खारिज होने के बाद कार्यकर्ताओं के सुझाव पर पार्टी ने कांग्रेस और गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन का फैसला लिया है। इन तीनों सीटों पर पार्टी कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी को हराने का काम करेंगे।