ताज़ा खबरें
भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, वरुण ने झटके पांच विकेट
महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा तार-तार, केंद्रीय मंत्री की बेटी से हुई छेड़छाड़
धोखाधड़ी: पूर्व सेबी चीफ बुच और पांच के खिलाफ होगी एफआईआर
उत्तराखंड में लापता चारों मजदूरों के शव मिले, मृतकों संख्या आठ हुई

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लखनऊ जोन कार्यालय ने नोएडा के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह और उनके परिवार की 89 लाख की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। इस तरह ईडी अब तक यादव सिंह व उनके सहयोगियों की 21.5 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां जब्त कर चुका है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की गई है। जब्त की गई संपत्तियों में एक आवासीय, एक व्यावसायिक व एक कृषि भूमि है। इसके अलावा बैंक में जमा धन को भी जब्त किया गया है। पीएमएलए के तहत ईडी ने यह कार्रवाई सीबीआई की ओर से 30 जुलाई 2015 को यादव सिंह और उसके सहयोगियों के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर को आधार बनाकर शुरू की थी।

सीबीआई ने यादव सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल किया था। इसमें एक अप्रैल 2004 से 4 अगस्त 2015 के बीच उनकी संपत्ति घोषित आय से 512.66 प्रतिशत अधिक पाई गई थी। इस तरह 4,51,64,232 रुपये आय के विपरीत उनके पास 23,15,41,514 रुपये की चल-अचल संपत्ति पाई गई थी।

प्रयागराज: प्रयागराज में शुक्रवार को जयाप्रदा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचकर सपा सांसद आजम खां के खिलाफ चुनाव रद्द कराने की याचिका दाखिल की है। बता दें भारतीय जनता पार्टी की ओर से जयाप्रदा 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खां के खिलाफ चुनाव लड़ने उतरी थीं। अब जया प्रदा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में आजम खां का चुनाव रद्द करने के लिए एक याचिका दाखिल की है।

शुक्रवार को वह हाईकोर्ट के गेट नम्बर तीन ए से कोर्ट पहुंचीं। उनके साथ अमर सिंह भी थे। अमर सिंह वकील के यूनिफार्म में याचिका दाखिल कराने जया के साथ हाईकोर्ट पहुंचे। इससे पहले लखनऊ खंडपीठ ने जयाप्रदा की यह याचिका खारिज कर दी थी, जिस पर पीठ ने प्रधानपीठ मे याचिका दाखिल करने का आदेश दिया था।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि बजट में गरीबों , युवाओं व नौकरीपेशा लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। इसमें एक हाथ से देकर दूसरे हाथ से छीन लेने की प्रक्रिया अपनाई गई है। वस्तुत: यह भ्रमित करने वाला बजट है। केवल भाजपा नेता ही बजट का गुणगान कर रहे हैं, उन्हें सावन में हरा हरा ही दिखता है लेकिन सच्चाई को बादलों के घटाटोप से छिपाया नहीं जा सकता।

अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्रीय बजट से पेट्रोल व डीजल के दामों में अतिरिक्त सेस लगने से 2.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से परिवहन महंगा होगा तो जीवनोपयोगी चीजों के दाम भी बढ़ेंगे। घरेलू बजट असंतुलित होगा। किसान डीजल का सबसे ज्यादा उपयोग करता है उसको आर्थिक नुकसान होगा। नवजवानों को रोजगार देने के नाम पर स्टार्टअप, मुद्रालोन जैसी पुरानी घिसीपिटी योजनाओं की ही चर्चा है। कोई ठोस योजना नहीं है। विदेशी किताबें महंगी कर उसने शोध व शिक्षा क्षेत्र के विकास में बाधा डाली है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकसभा में पेश वार्षिक बजट का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिया और इसे देश को समग्र विकास की ओर ले जाने वाला बताया। योगी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिहाज से शानदार बजट है। साथ ही यह देश की आकांक्षाओं को पूरा करने, समग्र आर्थिक विकास और समाज के हर तबके को आगे बढ़ाने वाला बजट है।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिये गौरव की बात है कि मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 2.7 हजार अरब डॉलर की हो गई है। अब अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर का बनाने का लक्ष्य है। देश को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 55 साल लगे बाकी प्रगति प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट ने पूरी समग्रता के साथ देश की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं की झलक पेश की है। देश जब अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा होगा, तब इस देश में हर परिवार के पास अपना मकान होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख