ताज़ा खबरें
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित
पूर्व सीएम राबड़ी ने सस्ती गैस समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

रामनगर (वाराणसी): वाराणसी में रामनगर थाने पर तैनात सिपाही विपिन ने एसएसपी आनंद कुलकर्णी को पत्र लिखकर थानाध्यक्ष अनूप शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी सिटी को दी है। एसपी सिटी के अनुसार सिपाही को बयान के लिए बुलाया गया है, अभी उसका बयान नहीं हो सका है। 2015 बैच के सिपाही विपिन ने एसएसपी को लिखे पत्र में रामनगर थाने के एसओ प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला पर कई आरोप लगाते हुए लिखा है कि मार्च 2019 में रामनगर थाने पर आमद कराने के बाद से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। बात बात पर गाली दी जाती है और मेरा शोषण किया जा रहा है।

सिपाही ने यह भी आरोप लगाया कि प्रभारी निरीक्षक लोगों को गलत मामले में फंसाकर धन उगाही करते हैं। सिपाही ने लिखा है कि लंका थाना क्षेत्र में रहकर ही प्रभारी निरीक्षक मोबाइल फोन से यहां का हाल चाल लेकर ड्यूटी करते हैं। फैंटम ड्यूटी के दौरान जेब से पेट्रोल भराकर अपनी बाइक से ड्यूटी करने को मजबूर किया जाता है।

सिपाही ने थाने पर तैनात दरोगा अरुण प्रताप सिंह पर भी गलत भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया। सिपाही ने लिखा है कि प्रभारी निरीक्षक के इशारे पर कुछ आरक्षी हाईवे पर धन उगाही करते हैं। सिपाही ने पत्र की कॉपी सूबे के पुलिस महानिरीक्षक को भी भेजी गई है। मामले की जांच कर रहे एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार आरोपित प्रभारी निरीक्षक और उपनिरीक्षक के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

सिपाही को बयान के लिए बुलाया गया है। वही मामले में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार शुक्ल का कहना है कि काम सही तरीके से न करने की स्थिति में सिपाही को सामान्य तौर पर समझाया गया था। ड्यूटी के दौरान दिन भर मोबाइल के प्रयोग पर भी टोका गया था। इससे नाराज होकर विपिन ने प्रार्थन पत्र दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख