ताज़ा खबरें
बैतूल के कोयला खदान में स्लैब गिरने से मलबे में दबे तीन लोगों की मौत
हमें इंतजार है, 8 मार्च को महिलाओं के खातों में पैसे आएंगे: गोपाल राय
'आप' पार्षदों की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर हुई चर्चा: गोपाल राय
'सड़कों पर गढ्ढे, गलियों में अंधेरा है', सपा विधायक ने सरकार को घेरा

पडरौना: विशेष अदालत एमपी-एमएलए के न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। सात साल पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान पडरौना कोतवाली में दर्ज कुल पांच मुकदमों की सुनवाई के दौरान पेश न होने पर वारंट जारी किया गया है। आगामी 21 अक्तूबर की तिथि निर्धारित करते हुए सभी जमानदारों को भी नोटिस जारी कर पेश होने का निर्देश दिया गया है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अरुण कुमार दूबे के मुताबिक 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान पडरौना कोतवाली में एक मारपीट समेत चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित कुल पांच मुकदमें दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि कोर्ट के स्पेशल सेशन ट्रायल ने धारा 188 आईपीसी चुनाव अचार संहिता उलंघन से संबंधित, दूसरा धारा 323, 506, 452 आईपीसी घर में घुसकर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने, धारा 171 एच आईपीसी विधानसभा चुनाव से संबंधित, चौथा धारा 188 व 171 एच आईपीसी चुनाव से संबंधित तथा पांचवां धारा 188 आईपीसी के मामले में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य हाईकोर्ट में इन मुकदमों में अपनी जमानत करा चुके हैं।

हाईकोर्ट से इन सभी मुकदमों का मामला विशेष अदालत एमपी एमएलए कुशीनगर में ट्रांसफर होने के बाद न्यायालय द्वारा 10 हजार रुपये का जमानती वारंट कुछ दिन पूर्व जारी किया गया था। मंगलवार को निर्धारित तिथि पर स्वामी प्रसाद मौर्य के उपस्थित न होने पर न्यायाधीश ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट तथा इन मुकदमों में उनके सभी जमानतदारों को नोटिस जारी कर अगामी 21 अक्तूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

सांसद के अस्वस्थ होने पर अगली तिथि निर्धारित

सांसद विजय कुमार दूबे के खिलाफ विशेष अदालत एमपी-एमएलए में तीन मुकदमे चल रहे हैं। इनमें दो मुकदमों में सांसद को जमानत मिल चुकी है। तीसरे मुकदमे में सांसद अंतरिम जमानत पर चल रहे हैं। उनकी मंगलवार को कोर्ट में पेशी थी, लेकिन उनका स्वास्थ्य एकाएक एक दिन पूर्व खराब होने के चलते कोर्ट ने इस मामले में अगली तिथि 21 अक्तूबर निधाररित करते हुए पेश होने का आदेश दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख