वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा गिर गया। घटना वाराणसी कैंट स्टेशन के पास हुई। हालांकि इस घटना में जान-माल के किसी नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के मुताबिक, ओवरब्रिज की शटरिंग गिरने से 2 लोग जख्मी हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही इस हादसें में वहां मौजूद वाहन छतिग्रस्त हो गए हैं। शटरिंग के मलबे को जेसीबी से हटाया जा रहा है। कैंट स्टेशन के सामने निर्माणधीन फ्लाईओवर की शटरिंग गिरने से अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। तकरीबन साढ़े तीन बजे पुल पर काम चल रहा था, तभी अचानक ऊपर से लोहे की प्लेटें गिरने लगी। प्लेट गिरने से राहगीरों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि जिस वक्त हादसा हुआ मौके पर भीड़ कम थी। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब वाराणसी में इस तरह का हादसा हुआ हो। 15 मई 2018 को कैंट इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के 2 बीम गिर पड़े थे जिसकी चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
इस हादसे के 2 महीने बाद जांच में सेतु निगम के 7 कर्मचारी और एक ठेकेदार की गिरफ्तारी हुई थी।