ताज़ा खबरें
'शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2,000 करोड़ का हुआ घाटा'
लैंड फॉर जॉब केस: लालू-तेजस्वी और अन्य आरोपियों को कोर्ट से समन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
बिहार का कटिहार धमाके से दहला! दो महिलाओं समेत चार लोग घायल

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने कहा कि बसपा की लोकप्रियता में बढ़ोतरी और समाजवादी पार्टी (सपा) से उसका गठबंधन हो जाने से वे पार्टियां और नेता परेशान हो गए हैं, जो दलित-विरोधी तथा जातिवादी हैं। उन्होंने कहा कि हमसे सही तरीके से लड़ने के स्थान पर वे हमारे खिलाफ अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं और कुछ दलित-विरोधी टीवी चैनलों के साथ मिलकर हमारे खिलाफ साज़िश रच रहे हैं।' मायावती ने कहा, 'हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया जाता है। मेरे जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में 'केक खाने' को 'केक लूटकर ले जाना' कहा गया।'

मायावती ने कहा, 'मैं आकाश आनंद (मायावती के भतीजे) को बसपा के आंदोलन से जोड़ूंगी और उसे सीखने का मौका दूंगी। उन्होंने कहा कि अभी तक आकाश पार्टी में गैर-राजनीतिक ढंग से कार्य करते थे, लेकिन अब मैं उन्हें पार्टी के मूवमेंट में शामिल करुंगी। उन्होंने इससे पहले भी इस तरह की जातिवादी और दलित-विरोधी मीडिया ने मेरी चप्पलों और सैंडिलों के बारे में भ्रामक खबरें फैलाई थी, अब वैसा ही मेरे भाई के बेटे के साथ किया गया और उसके जूते और चप्पलों की कीमतों को भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बीएसपी ऐसी सस्ती राजनीति पर चुप बैठने वाली नहीं है, हम इन चीजों का मुंहतोड़ जवाब देंगे। मायावती ने कहा कहा कि हम दब्बू किस्म के लोग नहीं हैं जो सुनकर बैठ जाएंगे, घबरा जाएंगे। उसका मुहतोड़ जवाब देना भी हमें आता है। मायावती ने आरोप लगाया कि कई विपक्षी और दलित-विरोधी और जातिवादी नेता बीएसपी और सपा के गठबंधन से डरे हुए हैं और इसलिए कई तरह से साजिश कर रहे हैं।

बता दें कि मायावती ने जहां अपना 63वां जन्मदिन बहुत ही सामान्य तरीके से मनाया था, वहीं उनके समर्थकों ने कई जगहों पर इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया था। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मायावती के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें 63 किलो का केक ऑर्डर किया गया, लेकिन समर्थकों ने उसे बर्बाद कर दिया। समर्थक केक कटने के बाद मिलने का इंतजार किए बिना ही उसपर सीधे टूट पड़े और उन्होंने केक लूटना शुरू कर दिया। इस दौरान केक के पास मौजूद कुछ लोगों ने केक लूटने वाले समर्थकों को दूर हटाने की कोशिश की। बसपा समर्थकों की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। एक न्यूज एजेंसी ने इसका एक वीडियो भी जारी किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख