आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को यूपी के आगरा पहुंचे। उन्होंने यहां 3907 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कोठी मीना बाजार में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, उन्होंने महागठबंधन और कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि सरकार में जन-जन की सुनवाई हो रही है, बच्चों को पढ़ाई करने को मिल रहा है तो युवाओं को कमाई का मौका भी दिया जा रहा है। सामान्य आरक्षण के मुद्दे पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल पूरे देश ने देखा है कि किस प्रकार लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास किया गया है। आजादी के इतने दशकों के बाद गरीबी के कारण बढ़ी असमानता को स्वीकार किया गया है। सामान्य श्रेणी के गरीब परिवारों को 10% का आरक्षण मिले, इस तरफ एक महत्वपूर्ण बड़ा कदम उठाया गया है।
पीएम ने कहा कि आरक्षण को लेकर पहले भी नारेबाजी हुई और घोषणाएं भी हुईं, उस समय मैंने कहा था कि 50 फीसदी के बाहर आरक्षण देने का वादा करने वाले तो वह सभी बेइमानी करते हैं, क्योंकि 50 फीसदी के बाहर आरक्षण देना है तो संविधान संशोधन के बिना यह संभव नहीं है।
एक दूसरे के घोटालों-घपलों छुपाने के लिए पार्टियां कर रहीं गठबंधन
पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन पर चोट करते हुए कहा कि एक दूसरे के घोटालों-घपलों को छुपाने के लिए ऐसे लोग हाथ मिला रहे हैं जो कभी एक दूसरे को सुहाते नहीं थे। यहां तक कि लखनऊ के गेस्ट हाउस कांड को भी भुला दिया गया है। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि चौकादीर जागता है और पूरी ईमानदारी के साथ खड़ा हुआ है और चौकादीर को हटाने के लिए हर तिनके को जोड़ रहे हैं।
जीएसटी कोई अलग से लगाया गया टैक्स नहीं है
पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि जीएसटी कोई नया टैक्स नहीं है, बल्कि पहले जो छुपे हुए टैक्स लगते थे उन सबको खत्म कर दिया गया है। मोदी ने कहा कि पहले से टैक्स रेट कम करते हुए 99 फीसदी चीजों को 18 फीसदी टैक्स रेट से कम कर दिया गया है। जीएसटी को और सरकार करने की प्रक्रिया भी चल रही है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत 7 लाख गरीबों ने कराया इलाज
सभा में पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 100 दिन के अंदर-अंदर 7 लाख गरीबों का इलाज या तो हो चुका है या उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत आगरा में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज का विस्तार कर रहा है। यहां 250 बेड बढ़ेंगे। महिला अस्पताल में 100 बेड का मैटरनिटी विंग और दो सामुदायिक केंद्रों का लोकार्पण भी किया गया है।
आगरा के लिए तमाम योजनाओं का तोहफा
इससे पहले सभा की शुरुआत में पीएम ने आगरा के लिए तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम ने कहा कि आज आगरा में 3907 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना सिद्ध करने का एक पड़ाव है। यह परियोजनाएं कनेक्टिविटी, पानी की समस्या और आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने से जुड़ी हैं, जिसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं। पीएम ने कहा कि आगरा की इन योजनाओं के लिए जापान ने जो सहयोग किया गया है मैं उसके लिए अपने मित्र देश का आभारी हूं।