लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा है कि भाजपा को बहुमत का अहंकार है और वह अपने हर फैसले को उचित मान रही है। भाजपा का अहंकार लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद ही जाएगा। केंद्र की एनडीए सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि इस प्रकार की गलत नीतियों व अहंकारी रवैये से देश का न तो अब तक कुछ भला हुआ है और न ही आगे कुछ भला होने वाला है।
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नए साल में दिए गए पहले साक्षात्कार में कही गई बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने एक बयान में कहा ''भाजपा अभी भी यही मानकर चल रही है कि उसका बहुमत का अहंकार उचित व हर प्रकार से सही है तथा उसके द्वारा लिए गए हर फैसले पर लोग खुश हैं व तालियां बजा रहे हैं। उसे लग रहा है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार चली गई है तो क्या हुआ, वोट प्रतिशत के मामले में भाजपा वास्तव में कांग्रेस के लगभग बराबर ही रही है।''
मायावती ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की इस प्रकार की हठीली व जनविरोधी सोच यह साबित करती है कि उसका अहंकार अभी भी कायम है जो लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद ही जाएगा। बसपा प्रमुख ने कहा ''राजग से धीरे-धीरे करके सारे प्रमुख घटक दलों के अलग हो जाने के बाद, शेष रह गए दल इनके संकीर्ण व अहंकारी रवैये से दुःखी हैं।''
मायावती ने कहा कि घोर चुनावी वादाखिलाफी जैसे कालाधन की वापसी व उसका गरीबों में 15 से 20 लाख रुपये का वितरण, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी की ज्वलंत समस्या के साथ-साथ भीड़ हिंसा, अयोध्या व गौरक्षा आदि मामलों में भाजपा का संकीर्ण व गलत रवैया अभी भी नहीं बदला है।