ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

मेरठ: गंगानगर में कसेरूबक्सर टेंपो स्टैंड पर सरेबाजार बाइक सवार बदमाशों ने बसपा कार्यकर्ता को गोलियों से भून डाला। वारदात के समय ही पास ही एटीएम पर खड़ी पुलिस गोलियों की आवाज सुनकर दुबक गई। युवक को सड़क पर दौड़ाकर 8-9 गोलियां मारी गईं, उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। सीओ और एसपी देहात मौके पर पहुंचे। वारदात के पीछे रंजिश को कारण माना जा रहा है।

सलारपुर गांव निवासी अजय उर्फ गुड्डू सिवाच पूर्व विधायक योगेश वर्मा का नजदीकी था और बसपा कार्यकर्ता था। गुरुवार शाम को अजय अपने एक दोस्त के साथ गंगानगर कसेरूबक्सर टेंपो स्टैंड पर आया था। इसी दौरान दो बाइकों पर पांच हमलावर आए और कार को ओवरटेक करके घेर लिया। बाइक सवारों ने अजय को कार से बाहर खींच लिया और दो गोली पेट में मार दी। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। जान बचाने के लिए अजय करीब 50 मीटर दौड़ा, लेकिन हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। एक खोखे के बराबर में जाकर अजय गिर पड़ा। हथियारबंद हमलावरों ने अजय को करीब 8-9 गोलियां मारी। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।

वारदात के समय वहीं पास ही कैनरा बैंक के एटीएम पर फैंटम पुलिस मौजूद थी, लेकिन गोलियां की आवाज सुनकर पुलिस दुबक गई। घायल को पहले जसवंतराय और फिर आनंद अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान अजय की मौत हो गई। अजय के साथियों ने हंगामा कर दिया और जमकर विरोध जताया। सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। अजय पर गांव के ही एक युवक की हत्या करने और गंगानगर में कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज है।

माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश में उसकी हत्या की गई है। वारदात अंजाम देने वाले बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख