ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के किदवई नगर क्षेत्र में बाइक सवार युवकों ने कोचिंग से घर लौट रहे 11वीं कक्षा के छात्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसके मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और इलाके के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि विवाद लड़की से बात करने को लेकर हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी मिली है कि बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही निवासी लखन पाल का बेटा अंकित पाल (16) 11वीं कक्षा का छात्र था। वह किदवई नगर में किदवई विद्यालय के पास आशुतोष पांडेय की कोचिंग में पढ़ता था। बुधवार शाम भी वह कोचिंग गया था. रात को घर वापस लौटते वक्त अंकित दूसरी कोचिंग की लड़की से बात करने लगा। इस बीच वहां आए दो युवकों- राजपाल और रजत से अंकित की कहासुनी होने लगी।

युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और अंकित को बुरी तरह से लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया और मौके से फरार हो गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अंकित को हैलेट अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अंकित की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर और इलाके में गमगीन माहौल हो गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में इलाके के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर हंगामा करने लगे। वहीं मामला बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई और लोगों को शांत कराया। वहीं मारपीट की घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछपाछ में घटना के पीछे अंकित के किसी लड़की से बातचीत करने को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है।

डिप्टी एसपी अजित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित परिवार की तरफ से अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं इंस्पेक्टर किदवई नगर अनुराग मिश्र का कहना है कि विवाद के कारणों की जांच हो रही है। परिजनों की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है, साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख