बरेली: निदा खान के खिलाफ फतवा जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। निकाह हलाला, तीन तलाक़ और बहुविवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली आला हजऱत खानदान की बहू निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किये जाने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज कहा कि फतवा जारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सिंह बरेली में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं निदा खान का सम्मान करता हूं । उन्होंने बड़ी बहादुरी से समाज में सम्मान से जीवन जीने के लिए साहस दिखाया है, उनके साथ जो हो रहा है वह निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि खान का मामला 21 तारीख को प्रधानमंत्री के सामने शाहजहांपुर में रखा जाएगा। फतवा जारी किये जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो लोग समाज को तोड़ने और नीचा दिखाने का काम करते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी । गौरतलब है कि दो दिन पहले दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता से निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया गया था।
फतवे में कहा गया था कि निदा अल्लाह, खुदा के बनाये कानून की मुखालफत कर रही हैं, जिस वजह से उनके खिलाफ फतवा जारी हुआ है। शहर के इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने संवाददाता सम्मेलन करके निदा का हुक्का पानी बन्द कर करने का फरमान सुनाया था।