ताज़ा खबरें
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

नई दिल्ली: दिल्ली से सटे हुए ग्रेटर नोएडा में दो इमारत गिर गई हैं। इन इमारतों में कई लोग रहते हैं, ऐसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं। एनडीआरएफ की 40 सदस्यी टीम वहीं पहंच चुकी है। डॉग स्क्वॉेड भी सर्च कर रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलने बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी पहुंची गई है। राहत कार्य शुरु हो चुका है।

आस पास के लोग के मुताबिक इन इमारतों में करीब 50 लोग काम करते हैं। इनके मलबे में करीब 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस को मलबे में दबी हुई कई शव दिख रहे हैं। ढहने वाले इमारत में सात परिवार रह रहे थे। पहले सात मंजिल की इमारत ढही जो कि एक निर्माणाधीन इमारत पर जा गिरी। इस इमारत के हर फ्लोर पर पांच फ्लैट थे। यह जानकारी पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दी। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इमारत में करीब दर्जनभर लोग रह रहे थे। दमकल विभाग की गाड़ियां मलबा हटाने का कार्य कर रही है।

बताया जा रहा है कि एक बिल्डिंग में लोग रह रहे थे, जबकि दूसरी निर्माणाधीन था। बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत में 18 परिवार रहते थे। बताया जा रहा है कि मलबे में काफी लोग दबे हुए हैंं इसमें कई लोगों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि अभी तक प्रशासन ने किसी की मौत की पुष्टि नहीं की है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए ज़िला प्रशासन को तत्काल एनडीआरएफ की सहायता से लेकर हर संभव मदद मुहैया कराने व घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर कहा कि घटना के लिए जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। केशव मौर्य ने ट्वीट किया, ' हादसे के बाद मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों की टीम राहत एवं बचाव कार्य हेतु पूरे संसाधन के साथ मुस्तैद है। चिकित्सा विभाग को भी अलर्ट जारी किया गया है। घटना के लिए जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख