ताज़ा खबरें
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यूपी की सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार के कामों को योगी सरकार अपना बता रही है। यह सरकार सरकार जनता को धोखा दे रही है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सियासत गरम

उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का पूरा एलाइनमेंट हमने तय किया था, बुंदेलखंड को नेपाल से जोड़ने के लिए तैयारी की थी। इन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस को महंगा कर दिया और सुविधाएं कम कर दी। 341 किलोमीटर में दो किलोमीटर की हेराफेरी कर ली। उन्होंने कहा कि सरकार क्वालिटी कम करके अपने लोगों को खुश करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ये समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस था, लेकिन इस सरकार ने समाजवादी हटा दिया और इसे पूर्वांचल कर दिया। सैमसंग प्रोजक्ट भी यूपी के लिए हमने दिया है। ये सरकार केवल शिलान्यास का शिलान्यास करती है।

उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस-वे के जरिए एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचाना चाहते थे। सभी जिलों में लगभग 90 प्रतिशत जमीन समाजवादी सरकार में ले ली गई थी। हमारी 8 लेन की योजना को 6 लेन कर दिया गया है। अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को पता ही नहीं मुख्यमंत्री ने वाराणसी को एक्सप्रेस वे से काट दिया है।

वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सैमसंग का शिलान्यास हमारी सरकाार के कार्यकाल में हुआ था, दोबारा प्रधानमंत्री मोदी ने उसी का उद्धाटन् किया हैं। ये सरकार सभी योजनाओं पर फेल हुई है। लॉ एंड आर्डर के नाम पर आम जनता में भय है। अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार में केंद्र सरकार ने कई रोड़े अटकाए थे।

शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं

सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि जनता में इतना भय कभी नहीं पैदा हुआ जो इस सरकार में पैदा हुआ। अखिलेश ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर उन्हें अपशब्द कहे जा रहे हैं लेकिन शिकायत के बावजूद योगी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख