ताज़ा खबरें
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विकास परियोजनाओं का श्रेय लेने की होड़ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोएडा में सैमसंग प्लांट को उनके प्रयासों का नतीजा बताया है। नोएडा में सैंमसंग कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फ़ोन उत्पादक प्लांट तैयार कर रही है। इसका उद्घाटन करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन नोएडा आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करके कहा, 'प्रदेश में दुनिया का जो सबसे बड़ा मोबाइल फ़ोन उत्पादक प्लांट शुरू हो रहा है उसकी शुरुआत हमारी तरक़्क़ी की सोच ने 2016 में ही सैमसंग कम्पनी को हर अनुमति प्रदान करके की थी।' उन्होंने भाजपा सरकार पर दूसरे को कामों का श्रेय लेने का आरोप लगाया और उसे कैंची वाली सरकार बताया। 

उन्होंने कहा, 'ये ‘कैंचीवाली सरकार’ या तो कैंची से सामाजिक सौहार्द के धागे काट रही है या बस हमारे कामों के उद्घाटन के फ़ीते।' अपनी बात के समर्थन में अखिलेश ने 17 अक्टूबर 2016 के एक पुराने ट्वीट को रिट्वीट भी किया। इसमें वो सैंमसंग कंपनी के अधिकारियों के साथ दिख रहे हैं।

साथ ही उन्होंने लिखा है, 'हमारी औद्योगिक नीति के माध्यम से उत्तर प्रदेश में अपने प्लांट के विस्तार के लिए 2000 करोड़ रुपये के निवेश पर मैं सैमसंग को धन्यवाद देना चाहता हूं।' इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जब भाजपा सरकार द्वारा किसी परियोजना के उद्घाटन से पहले अखिलेश उसे अपने प्रयासों का नतीजा बता चुके हैं। यह प्लांट नोएडा के सेक्टर 81 में स्थित है और 35 एकड़ में फैला हुआ है। सैमसंग के इस प्लांट को करीब 5 हजार करोड़ रुपए में तैयार किया गया है।

इस कंपनी की यूनिट का उद्घाटन कर पीएम मोदी विश्व स्तर पर नोएडा की इमेज बनाने की कोशिश करेंगे। इससे दुनिया के बड़े इन्वेस्टर्स का यूपी में इन्वेस्टमेंट करने के लिए भरोसा बढ़ेगा। हालांकि अब पूरा मामला श्रेय लेने की होड़ में फंसता हुआ दिख रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख