ताज़ा खबरें
आजम खान और बेटे को सुप्रीम कोर्ट ने मशीन चोरी केस में दी जमानत
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक
मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

नोएडा: नोएडा पुलिस ने डीजीपी के निर्देश पर भ्रष्टाचार के मामले में सोमवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-58 के थाना प्रभारी, एक एएसआई और करीब एक दर्जन अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, नोएडा में इंस्पेक्टर सेक्टर-58 एवं अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सेक्टर-58 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल प्रताप सिंह, सेक्टर-58 थाने में ही तैनात एसएसआई राजेश कुमार सिंह एवं 10-12 अज्ञात पुलिस कर्मियों के विरूद केस दर्ज कराते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

इस सम्बंध में सेक्टर-58 थाने में मुकदमा अपराध संख्या 361/18 यू/एस 386, 427, 342,504,506 आईपीसी और 7/13 पीसी एक्ट पंजीकृत कराया गया है।

ज्ञात हो कि बीते कुछ दिन पहले डीजीपी को इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी, जिसके बाद आज यह कार्रवाई की गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख