ताज़ा खबरें
आजम खान और बेटे को सुप्रीम कोर्ट ने मशीन चोरी केस में दी जमानत
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक
मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

गाजियाबाद: रविवार की रात करीब 10:30 बजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला हुआ है। फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नंदकिशोर गुर्जर गाजियाबाद के लोनी विधानसभा सीट से विधायक हैं। यह हमला विधायक पर तब हुआ जब वह मेरठ से लौट रहे थे। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के फर्रुखनगर गंग नहर पाइप लाइन पर हिंडन नदी के पुल के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने विधायक की गाड़ी पर फायर किया।

इस पर उनके निजी सुरक्षाकर्मी ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से हुई फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गोली चलते ही विधायक के ड्राइवर ने गाड़ी को भगा कर रास्ते में पड़ी फर्रुखनगर चौकी में ले आया. गाड़ी चौकी में घुसते देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना साहिबाबाद के एसएचओ राकेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एचएचओ ने बताया कि गाड़ी के साइड मिरर में गोली लगी है. मामले की जांच की जा रही है।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किसी के ऊपर आशंका नहीं जताई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख