ताज़ा खबरें
आजम खान और बेटे को सुप्रीम कोर्ट ने मशीन चोरी केस में दी जमानत
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक
मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पत्‍नी व कन्‍नौज से मौजूदा सांसद डिंपल यादव 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। सपा पर भी परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे थे। अखिलेश ने यह ऐलान कर दर्शाना चाहा है कि उनकी पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देती। उन्‍होंने उसी क्षण भाजपा को भी ललकारा। उन्‍होंने कहा कि भाजपा को मेरा अनुसरण करना चाहिए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को सपा प्रदेश मुख्यालय पर कन्नौज के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में कन्नौज की सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं।

अखिलेश यादव ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव गठबंधन के साथ लड़ेंगे। जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा। लोकसभा की सीट चाहे जिसके खाते में जाए ,लेकिन समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होगी कि वह अपना बूथ जिताएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार डिंपल कन्नौज लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। मैं कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा और नेताजी मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से लड़ेंगे। हम लोग सब मिलकर नेताजी को मैनपुरी से भारी मतों से चुनाव जीताएंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा के उपचुनाव में हमने भाजपा को रणनीति और चुनाव दोनों में हराया है। आगे भी हम भाजपा को हराने के लिए रणनीति बनाएंगे। अखिलेश ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर हाल में गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का काम करेंगे। गठबंधन का प्रत्याशी मतलब वह हम सभी का प्रत्याशी होगा। परिवारवाद के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अपना परिवारवाद खत्म नहीं कर रही है, तो मैंने भी तय किया है कि इस बार मैं खुद कन्नौज से और मुलायम सिंह मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। हमें जिताने का काम पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे।

ये मैनेजमेंट का चुनाव है

चुनाव की रणनीति पर अखिलेश ने कहा कि जब मैं दूसरे दलों की रणनीति को समझने की कोशिश करता हूं तो समझ आता है कि ये मैनेजमेंट का चुनाव है। अब सपा भी इस रणनीति की मदद से भाजपा को हराने का काम करेगी। कांग्रेस की रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि शायद हमारी पार्टी के लोग उस पार्टी में शामिल हुए होंगे।

भाजपा को सच्चाई पर चर्चा करनी चाहिए

भाजपा के लोग पहले चाय पर चर्चा किया करते थे, अब इन्हें 'सच्चाई पर चर्चा' करनी चाहिए, क्योंकि 'संपर्क से समर्थन' नहीं मिलेगा। भाजपा को 'सच्चाई से समर्थन' मिल सकता है। भाजपा के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। अभी भी समाजवादियों के शुरू किए गए कार्य का फीता काट रहे हैं। जनता को ये समझाना समाजवादियों का काम है, क्योंकि भाजपा जनता को गुमराम करने में माहिर है।

जवानों को फेंसिंग के बाहर एलओसी पर खड़ा कर दिया है

बॉर्डर पर जवानों के शहीद होने के मुद्दे पर कहा कि पहले फौज फेंसिंग के अंदर खड़ी रहती थी, लेकिन बीजेपी की सरकार ने अब फौज को फेंसिंग के बाहर एलओसी पर खड़ा कर दिया है। अगर वहीं खड़ा करना है तो एलओसी पर ही फेंसिंग कर दें ताकि जवानों को बेवजह अपनी शहादत ना देनी पड़े।

टॉपर्स के चेक बाउंस कैसे हो गए, सरकार जवाब दे

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स के चेक बाउंस होने पर उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि आखिरकार जनता का पैसा कहां जा रहा है। खातों में क्यों पैसा नहीं है ? हम अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे, क्योंकि हमने 4 चुनाव लगातार भाजपा को हराए हैं और ये लोग अब बहुत गुस्से में बैठे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख