ताज़ा खबरें
आजम खान और बेटे को सुप्रीम कोर्ट ने मशीन चोरी केस में दी जमानत
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक
मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा में 10वीं के टॉपर को योगी सरकार की ओर से इनाम में मिला एक लाख रुपये का चेक बाउंस हो गया है। बीते 29 मई को आयेजित एक कार्यक्रम में यह चेक राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टॉपर आलोक मिश्रा को बतौर ईनाम भेंट किया था। मुख्यमंत्री के हाथों दिये गये चेक के बाउंस होने की इस घटना से राज्य सरकार की फजीहत हो रही है और अधिकारी वर्ग सकते में है।

बताया जाता है कि यूपी बोर्ड के 10वीं का परिणाम जारी होने के बाद छात्र आलोक को मिले इस चेक को लेकर उसके परिजन बेहद उत्साहित थे। गली-मोहल्ले के लोगों ने छात्र के परिवार को खूब बधाई दी। लेकिन आलोक के परिवार के होश उस समय उड़ गये, जब यह चेक बाउंस हो गया। बाद में इसकी सूचना प्रशासन को दी गयी। इसकी जानकारी मिलते ही योगी प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएम योगी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इसकी रिपोर्ट डीआईओएस से मांगी है।

योगी के निर्देश पर हरकत में आये डीआईओएस ने अपनी 'गलती' मानते हुए दूसरा चेक छात्र को दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख