ताज़ा खबरें
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रदूषण पर गंभीर चिंता जताते हुए सरकार ने आज कहा कि दस वर्ष पुराने डीजल वाहनों को चरणबद्ध तरीके से प्रतिबन्धित करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। शून्य प्रहर में समाजवादी पार्टी (सपा) के संजय गर्ग ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिये इस मामले को उठाया। गर्ग ने प्रदूषण की गंभीर समस्या का जिक्र करते हुए इससे निपटने के उपायों की जानकारी सरकार से मांगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदूषण को गंभीर समस्या बताया और कहा कि इससे निपटने के लिये सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। दस वर्ष से पुराने डीजल वाहनों को चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधित करने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन सरकार गौर करेगी कि इससे किसी को परेशानी भी न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरणविद् चिंतित हैं। प्रदूषण एक दिन में नहीं बढ़ा। प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के बाद ही लोगों की आंखें खुलीं। सांस लेने में दिक्कतें हुईं। आंखों में जलन हुई तब लोगों को इसकी चिंता बढ़ी।

उत्तर प्रदेश में पहली बार सर्वाधिक प्रदूषण गाजियाबाद में महसूस किया गया था। प्रशासन ने प्रदूषण के कारणों को चिन्हित कर इससे निजात पाने की कोशिश की। प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित उपाय किये गये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख