ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

बेंगलुरु: कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने कहा है कि राज्य को केवल भगवान ही बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी को फैलने से रोकने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है। राज्य सरकार के कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में विफल रहने के कांग्रेस के आरोपों के बाद चित्रदुर्ग में बुधवार को मंत्री ने यह बयान दिया। मंत्री ने बाद में कहा कि मीडिया के एक वर्ग ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया।

श्रीरामुलु ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “बताइये यह (महामारी को नियंत्रित करने का) किसका काम है। केवल भगवान ही हमें बचा सकते हैं। लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना ही एकमात्र उपाय है। ऐसी स्थिति में, कांग्रेस के नेता राजनीति के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं। यह किसी के लिए ठीक नहीं है।” श्रीरामुलु, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के आरोपों का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि श्रीरामुलु और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के सुधाकर के बीच तालमेल न होने से राज्य सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में विफल रही है।

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण जिलों में मंगलवार से लागू होने वाले लॉकडाउन की अवधि को एक सप्ताह से अधिक समय के लिए बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। मुख्यमंत्री ने लोगों से सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। लॉकडाउन को 22 जुलाई से आगे बढ़ाने की अटकलें लगाई जा रही थीं जिसके बाद सरकार की ओर से यह स्पष्टीकरण दिया गया। कुछ मंत्रियों द्वारा ऐसे संकेत दिए जाने के कारण भी अफवाहों को बल मिल रहा था।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री ने कोविड कार्यबल की बैठक बुलाई। बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण जिलों में एक सप्ताह के लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं है। मुख्यमंत्री ने लोगों से परेशान न होने, सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।' पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दोनों जिलों में मंगलवार की रात आठ बजे से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है।

बेंगलुरु: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते कर्नाटक के बेंगलुरु में 14-22 जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने बताया कि यह लॉकडाउन बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लागू होगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा, 'कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जुलाई रात आठ बजे से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक, एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है।' हालांकि, लॉकडाउन के दौरान आवश्यक चीजों को इजाजत दी गई है। सरकार के आदेश के अनुसार, अस्पताल, फल-सब्जी, ग्रोसरी की दुकानें आदि खुली रहेंगी। इसके अलावा पहले के मुताबिक पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षाएं भी होंगी।

गौरतलब है कि अनलॉक के दूसरे चरण में कर्नाटक सरकार ने राज्य में पांच जुलाई से दो अगस्त तक हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद, अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार शनिवार को भी लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है।

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि उनके कार्यालय सह आवास के कुछ कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वह एहतियात के तौर पर घर से काम करेंगे। एक बयान में येदियुरप्पा ने कहा कि मैं आज से अगले कुछ दिनों तक घर से ही काम करूंगा क्योंकि कार्यालय सह आवास कृष्णा के कुछ कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। येदियुरप्पा ने कहा कि वह जरूरी दिशानिर्देश और सलाह ऑनलाइन ही देंगे। येदियुरप्पा ने खुद को स्वस्थ बताते हुए लोगों से नहीं घबराने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए जरूरी दिशानिर्देश का पालन करें।

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय सह आवास कृष्णा को संक्रमण मुक्त करने के लिए बंद किया गया था क्योंकि यहां तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल का रिश्तेदार संक्रमित पाया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख