ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बेंगलुरु: कर्नाटक के मंत्री के. जे जार्ज ने एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की कथित आत्महत्या के सिलसिले में अपने और दो शीर्ष पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का अदालती निर्देश आने के कुछ देर बाद सोमवार को इस्तीफा दे दिया। डीएसपी की कथित आत्महत्या के मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य विधानसभा में भारी हंगामा हुआ है। कोडागु जिले में मादीकेरी स्थित एक स्थानीय अदालत ने एक निजी फौजदारी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश जारी किये जिसके कुछ देर बाद जार्ज ने इस्तीफा दे दिया। यह शिकायत मृत पुलिस अधिकारी एमके गणपति के बेटे नेहाल ने दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने पिता को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाये जाने के चलते अदालत से अनुरोध किया था कि पुलिस को मंत्री और दो अधिकारियों के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया जाए। बेंगलुरु विकास मंत्री जार्ज ने कहा, ‘मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। यह मुख्यमंत्री पर निर्भर है कि वह इसे स्वीकार करें या ना करें।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने निष्पक्ष जांच का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यह कदम उठाया है। जार्ज ने कहा कि उनकी अंतरआत्मा साफ है। ‘मैंने किसी को प्रताड़ित नहीं किया। मैं इसमें पाक साफ साबित होऊंगा।’ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि जॉर्ज ने ‘स्वेच्छा’ से इस्तीफा दिया है और उन्होंने उनका त्याग पत्र स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि इसकी जरूरत नहीं थी। जॉर्ज ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। मैंने इसे स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने नैतिक आधार पर त्याग पत्र दिया है।’ मुख्यमंत्री ने यह बातें कैबिनेट बैठक से बाहर निकलते हुए कहीं जो अदालत के आदेश के बाद बुलाई गई थी जिसने अचानक से विवाद में नया मोड़ ला दिया है। इस विवाद की वजह से कांग्रेस को मुश्किल में है। अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अन्नपूर्णेश्वरी ने यह आदेश जारी किया जबकि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया जार्ज को हटाने के लिए काफी दबाव का सामना कर रहे थे। विपक्ष विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित कर रहा था जिन्हें आज अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया जबकि इसे 30 जुलाई को स्थगित किए जाने का कार्यक्रम था। गणपति की पत्नी पावना और बेटे नेहाल ने अदालत का रूख कर कहा कि पुलिस ने उनकी शिकायत खारिज कर दी। यह शिकायत 10 जुलाई को कुशलनगर पुलिस थाने में जार्ज और आईपीएस अधिकारी एएम प्रसाद तथा प्रणब मोहंती के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। अपनी शिकायत में नेहाल ने कहा था कि उनके पिता ने मृत्यु से पूर्व अपने पत्र में जार्ज और दो अधिकारियों का नाम लिया था। साथ ही उनकी हकरतों को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार कारण बताया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख