ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

कोप्पल: टमटम और लारी के सोमवार को यहां आमने-सामने भिड़ने से नौ महिलाओं समेत 11 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। कोप्पल के पुलिस अधीक्षक त्यागराजन ने पीटीआई भाषा को बताया कि यहां से 12 किलोमीटर दूर हलगेरी गांव में हुई इस दुर्घटना में टमटम (बड़ा आटोरिक्शा) में सवार सभी 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में लारी के खलासी सहित पांच अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 35 वर्षीय एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। शाम करीब 6.45 बजे घटी इस दुर्घटना में मारे गए लोग कोप्पल से कुकनूर जा रहे ऑटो रिक्‍शा में सवार थे और लारी हुबली से यहां आ रही थी। लारी का ड्राइवर फरार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख