ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बेंगलुरु: एक महिला का पीछा करने और उस पर भद्दी टिप्पणी करने के आरोप में भीड़ ने आईटी कंपनी में काम करने वाले एक शादीशुदा व्यक्ति को बिजली के खम्भे से बांधकर पिटाई की। घटना शुक्रवार को हुई जब 25 वर्षीय महिला ने अपने पति से शिकायत की कि कार्यालय जाते वक्त आरोपी उसे ‘‘तंग’’ करता है। महिला का पति और उसके दोस्त वहां पहुंचे जिसके बाद लोगों के एक समूह ने व्यक्ति की बिजली के खम्भे से बांधकर पिटाई की। घटना का वीडियो बनाया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले महिला से इसी तरह की हरकत की थी और उसके पति ने उसे चेतावनी दी थी। घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थल का दौरा किया और आरोपी को थाने ले गई। पुलिस ने कहा कि महिला ने व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि न ही आरोपी ने महिला के पति और सहयोगियों के खिलाफ कानून को अपने हाथ में लेने के लिए शिकायत दी है।

पुलिस ने व्यक्ति को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख