ताज़ा खबरें
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां

बेल्लारी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा शनिवार को एक वरिष्ठ अधिकारी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। एक समारोह में पहुंचे सीएम सिद्धारमैया ने रास्ता खाली करने के लिए कहते हुए गलती से बेल्लारी म्यूनिसिपल कमिश्नर को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, सिद्धारमैया एक कार्यक्रम में शिरकत करने बेल्लारी पहुंचे थे। जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हुए थे और सीएम से मिलने के लिए आगे बढ़ने लगे। इस दौरान बेल्लारी के म्यूनिसिपल कमिश्नर उनके आगे आ गए, जिसके बाद सीएम मे उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। मुख्यमंत्री और अधिकारी के लिए असहज स्थिति उस समय खड़ी हो गई जब यह घटना कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद खुद सीएम ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ नहीं मारा है।

बेल्लारी के म्यूनिसिपल कमिश्नर रमेश ने भी अपने दावे में थप्पड़ मारे जाने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि यह सही है सीएम ने हाथ उठाया था,लेकिन मुझे थप्पड़ नहीं मारा। हालांकि, टीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सिद्धारमैया ने अधिकारी के गाल पर थप्पड़ मारा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख