ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

बेंगलूरू: वारथुर के नजदीक एक निजी स्कूल में एक तेंदुए के घुसने के दो दिन बाद उसी स्कूल के पास एक और तेंदुआ दिखाई दिया । एक वन अधिकारी ने कहा, ‘मैं एक तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि कर सकता हूं, लेकिन क्षेत्र में रह रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने विबग्योर स्कूल में और आसपास दो तेंदुए देखे हैं ।’ अधिकारी ने कहा कि तेंदुआ रात साढ़े नौ बजे से दस बजे के बीच देखा गया । उन्होंने बताया कि वन अधिकारी तेंदुआ को पकड़ने के लिए रात में कोई अभियान नहीं चलाएंगे । अधिकारी ने कहा, ‘रात में अभियान चलाना बहुत कठिन है..तेंदुआ को पकड़ने के लिए अधिकारी सुबह अभियान चलाएंगे।’ पुलिस ने बताया कि स्कूल ने कल की छुट्टी की घोषणा कर दी है ।

सात फरवरी को विबग्योर स्कूल में एक तेंदुआ घुस गया था और उसने एक पशु चिकित्सक सहित तीन वन कर्मियों को घायल कर दिया था ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख