ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

अहमदाबाद: गुजरात के सूरत जिले में स्थित काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र की 220 मेगावाट वाली दो इकाइयों में से एक को भारी जल के रिसाव के बाद शुक्रवार को बंद कर दिया गया और अस्थायी आपात स्थिति घोषित कर दी गई लेकिन किसी भी रेडियो सक्रिय पदार्थ की लीकेज नहीं हुई है और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। अधिकारियों के अनुसार भारी जल के रिसाव का पता सुबह नौ बजे चला और इस समस्या को कुछ ही समय बाद दुरस्त कर दिया गया और उसके तुरंत बाद अस्थायी आपातकाल को हटा लिया गया। भारी जल का इस्तेमाल परमाणु रिएक्टर के कोर को ठंडा करने में किया जाता है। सूरत के जिलाधिकारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि संयंत्र में विकिरण का कोई लीकेज नहीं हुआ है और हालात नियंत्रण में है। यह घटना उस दिन हुई है जब जापान भीषण सुनामी के कारण हुए फुकुशिमा परमाणु हादसे की पांचवीं बरसी मना रहा है। केएपीएस के निदेशक एल के जैन ने एक वक्तव्य में कहा कि संयंत्र के भीतर और बाहर विकिरण का स्तर सामान्य है।

अहमदाबाद: राजद्रोह के कथित मामले में पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की जमानत याचिका को नगर सत्र अदालत ने खारिज करते हुए कहा कि वह अपराध को दोहरा सकते हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एनजी दवे ने जनवरी में दायर की गई हार्दिक की याचिका खारिज कर दी। अहमदाबाद पुलिस के उनके खिलाफ एक आरोपपत्र दाखिल करने के बाद यह याचिका दायर की गई थी। न्यायाधीश ने अभियोजन की इस दलील को स्वीकार किया कि हार्दिक रिहा होने पर इसी तरह की गतिविधियों में संलिप्त हो सकते हैं। न्यायाधीश ने इस बात का जिक्र किया कि उनके द्वारा हिंसक आंदोलन किए जाने से पिछले साल 40 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। हार्दिक के वकील दिनेश चौधरी ने बताया कि वह हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे। अधिवक्ता चौधरी ने दलील दी कि राजद्रोह एक औपनिवेशिक कानून है, जिसे ब्रिटिश शासकों ने स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज दबाने के लिए लागू किया था और इसे पटेल नेता के खिलाफ गलत तरीके से लगाया गया है, जो सिर्फ अपने समुदाय के लिए लड़ रहे हैं।

अहमदाबाद: गुजरात में लिंगानुपात की स्थिति और खराब हुई है। राज्य में 2001 में प्रति 1000 पुरूषों के मुकाबले 920 महिलाएं थीं जबकि 2011 में यह संख्या कम होकर 919 रह गई है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर लिंगानुपात औसत में इस अवधि के दौरान 10 अंकों का सुधार हुआ है। राज्य विधानसभा में 2015-16 के लिए हाल में पेश की गई सामाजिक-आर्थिक समीक्षा में यह बात सामने आई है। समीक्षा में कहा गया है कि 943 के राष्ट्रीय आंकड़े की तुलना में गुजरात में 2011 में लिंगापुनात 919 था। 2011 की जनगणना के अनुसार इस लिंगानुपात के साथ गुजरात 28 राज्यों में 22वें स्थान पर है। हालांकि लिंगानुपात में सुधार के मामले में शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

अहमदाबाद: गुजरात में आतंकवादी खतरे के बीच गिर सोमनाथ जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर परिसर में कल होने वाले महाशिवरात्रि उत्सव के लिए आयोजित होने वाले सांस्कृतिक समारोह को निलंबित करने का निर्णय किया है। इस बात की पुष्टि करते हुए गिर सोमनाथ जिले के कलेक्टर अजय कुमार ने कहा कि गुजरात में संभावित आतंकवादी हमले की खबरों के बीच नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा, ‘सांस्कृतिक समारोह कल सोमनाथ मंदिर परिसर में होने वाला था। बहरहाल पुलिस के आतंकवादी अलर्ट जारी करने के बाद हमने इसे स्थगित करने का निर्णय किया है। हम नये तारीखों की घोषणा बाद में करेंगे।’ उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और राज्य उड्डयन मंत्री जस बराद सहित कई नेता शामिल होने वाले थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख