ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

सूरत: सूरत नगर निगम में विपक्षी नेता के भाई सहित तीन लोगों की शहर के अश्विनी कुमार रोड इलाके में शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ है। हमले के बाद अज्ञात हमलावर मौके से भाग गए।सूरत नगर के डीसीपी जगदीश पटेल ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने शहर के अश्विनी कुमार रोड इलाके में तीन लोगों की चाकू मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि तीन मृतकों में से एक व्यक्ति का नाम भरत पटेल है जो सूरत नगर निगम में विपक्षी नेता प्रफुल्ल पटेल का भाई है। अन्य दो की पहचान बालू हिरानी और अशोक पटेल के रूप में की गई है।

भुज (गुजरात): भारत-पाकिस्तान सीमा पर कोटेश्वर सीमा चौकी के निकट क्रीक क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 14 पाकिस्तानी मछुआरों और चार बच्चों को पकड़ा है। बीएसएफ ने मछली पकड़ने की दो नौकाएं भी जब्त की हैं। भुज में बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चार बच्चों की आयु आठ से 15 वर्ष के बीच है। बीएसएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘क्रीक क्षेत्र में कल दोपहर में गश्त के दौरान बीएसएफ की मरीन बटालियन ने दो पाकिस्तानी नौकाओं को भारतीय जलक्षेत्र में मछली पकड़ते हुए पाया। दोनों नौकाओं को कोटेश्वर सीमा चौकी से करीब 35 किलोमीटर दूर देखा गया। हमने 18 मछुआरों को पकड़ा है और उन्हें आगे की पूछताछ के लिए कोटेश्वर लाये हैं।’’ बयान में कहा गया कि मशीनीकृत नौकाओं की तलाशी के दौरान बीएसएफ कर्मियों को करीब 350 किलोग्राम मछली, मछली पकड़ने वाले चार जाल, एक बर्फ बाक्स और प्लास्टिक कैन में अतिरिक्त ईंधन रखा मिला। अधिकारी के अनुसार बीएसएफ द्वारा जांच पूरी कर लिये जाने के बाद सभी मछुआरों को दयापुर पुलिस थाने को सौंप दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा भारत-पाकिस्तान भूमि सीमा और भारतीय जलक्षेत्र में पकड़े जाने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ भारतीय पासपोर्ट एवं वीजा कानून का उल्लंघन करने के लिए शिकायत दर्ज करने के बाद उन्हें भुज स्थित संयुक्त पूछताछ केंद्र भेजा जाता है।

अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने रविवार को अधिसूचना जारी कर गैर-आरक्षित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दे दिया है। सरकार ने दो दिन पहले ही राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस कदम की घोषणा की थी। राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर जारी गुजरात गैर-आरक्षित आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (राज्य में शिक्षण संस्थानों और राज्य के तहत सेवाओं में नियुक्तियों तथा पदों में आरक्षण) अधिसूचना, 2016 गैर-आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले ऐसे लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय छह लाख रुपये से ज्यादा नहीं है। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को दिया जा रहा यह आरक्षण एससी, एसटी और एसईबीसी वर्ग को राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले आरक्षण से इतर है। अधिसूचना में कहा गया है, 'गैर-आरक्षित श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग ने आर्थिक रूप से संपन्न ऊंचे वर्गों के साथ चल पाने में अपनी असमर्थता जताई है।

अहमदाबाद: वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में अपना हमला तेज करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज (शुक्रवार) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए उनसे अगस्ता वेस्टलैंड को दी गयी ‘रियायतों की संख्या’ बताने को कहा जिससे भारत के हितों के साथ समझौता किया गया। मीडिया के सामने गांधी से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि सौदे को अंतिम रूप देने के तुरंत बाद इतालवी मीडिया में सौदे में घूस की खबरें आयी लेकिन तत्कालीन संप्रग सरकार इसे रोके जाने वाले निविदा प्रावधान करने की बजाए आगे बढ़ी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ‘‘साबित’’ होने के बाद 2013 में इसे ‘होल्ड’ पर रखा गया। साथ ही कहा कि कांग्रेस प्रमुख को जवाब देना चाहिए कि इस देरी के लिए कौन जिम्मेदार था। शाह ने कहा कि हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए निविदा केवल मूल उपकरण निर्माताओं :ओईएम: के लिए थी, लेकिन अगस्तावेस्टलैंड को ओईएम की शर्ते पूरी नहीं करने के बावजूद अनुमति दी गयी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा, ‘‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि बदलाव के पीछे कौन था?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख